रविवार, दिसम्बर 21, 2025
होमऑटोMahindra XUV 7XO: वाह! इन 5 फीचर्स के साथ भौकाल मचा सकती...

Mahindra XUV 7XO: वाह! इन 5 फीचर्स के साथ भौकाल मचा सकती है महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी, इस दिन होगी लॉन्च; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Mahindra XUV 7XO: आपको नए साल का इंतजार है? महिंद्रा की नई एसयूवी भी नए साल में दस्तक देने के लिए तैयार है। महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ को लेकर इंटरनेट पर काफी खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में मशहूर वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एक्यूवी700 एसयूवी की फेसलिफ्ट एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी में 5 दमदार फीचर्स जोड़ सकती है।

Mahindra XUV 7XO SUV जल्द होगी लॉन्च

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बताया है कि आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ एसयूवी को 5 जनवरी 2026 को वर्ल्ड प्रीमियर होगा। ऐसे में महिंद्रा के फैन्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

ट्रिपल-स्क्रीन डिस्प्ले

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ के इंटीरियर में एक नया ट्रिपल-स्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैसेंजर एंटरटेनमेंट डिस्प्ले के लिए तीन 12.3 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है।

अपग्रेडेड साउंड सिस्टम

लीक्स में दावा किया गया है कि महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में एक अपग्रेडेड 16 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम ला सकती है, जो मौजूदा वर्जन में दिए गए 12स्पीकर सोनी म्यूजिक सिस्टम से एक बड़ा अपग्रेड है।

पावर्ड टेलगेट की सुविधा

अपकमिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में पावर्ड टेलगेट हो सकता है, जो 4 साल पहले एक्सयूवी700 के लॉन्च के बाद से इस सेगमेंट में स्टैंडर्ड बन गया है। यह फीचर प्रीमियम सुविधा बढ़ाता है।

मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर

कार कंपनी आगामी महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग फीचर देखने को मिल सकता है। यह सुविधा कार मालिकों को पसंद आ सकती है। मल्टी-कलर मूड लाइटिंग, जो अंधेरे में केबिन के माहौल को बेहतर बना सकती है।

वेंटिलेटेड रियर सीट्स

कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ में वेंटिलेटेड रियर सीट्स को भी शामिल किया जा सकता है। यह फीचर इस एसयूवी को इस सेगमेंट में आगे रहने का शानदार अवसर देगा। यह सुविधा आमतौर पर एसयूवी में मिलती है।

महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ की संभावित कीमत

ताजा लीक्स की मानें, तो महिंद्रा एक्सयूवी 7एक्सओ का संभावित प्राइस 14 से 26 लाख रुपये एक्सशोरूम रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने किसी भी फीचर और कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories