गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमऑटोMahindra XUV700 2025: GST में बदलाव के बाद धांसू SUV का दाम...

Mahindra XUV700 2025: GST में बदलाव के बाद धांसू SUV का दाम 1.43 लाख रुपये तक घटा, बोल्ड डिजाइन और धाकड़ परफॉर्मेंस बना सकती है दीवाना

Date:

Related stories

Mahindra XUV700 2025: अभी हाल ही में महिंद्रा कार कंपनी ने अपनी सभी कारों पर दाम घटाने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी रेट में बदलाव के बाद महिंद्रा की दमदार कारों को खरीदना सस्ता हो गया है। वाहन कंपनी की धाकड़ एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 2025 को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको जानकर खुशी होगी कि अब इस पावरफुल गाड़ी को खरीदने पर 1.43 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस एसयूवी में आकर्षक डिजाइन, हाईटेक फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है।

Mahindra XUV700 2025 Price

वाहन कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि महिंद्रा एक्सयूवी700 2025 का प्राइस 14.49 से लेकर 25.14 लाख रुपये तक एक्सशोरूम रखा गया है।

Photo Credit: Mahindra

महिंद्रा एक्सयूवी700 2025 को खास बनाता है बोल्ड डिजाइन और धांसू फीचर्स

लोकप्रिय कार कंपनी ने Mahindra XUV700 2025 एसयूवी में काफी बोल्ड और लुभावना स्टाइल दिया गया है। कार में ड्यूल टोन स्कीम के साथ ब्लैक रूफ, आकर्षक फ्रंट ग्रिल, एलईडी लाइटिंग सेटअप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार कंपनी ने इसमें कई पेंट शेड्स को शामिल किया है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग सिल्वर, रेड रेज, नेपोली ब्लैक, बर्न्ट सिएना और डीप फॉरेस्ट का विकल्प मिलता है।

वहीं, इंटीरियर में भी काफी प्रीमियम डिजाइन और पैनॉरमिक सनरूफ, 10.24 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वेंटिलेटेड सीट्स, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, स्मूद कनेक्टिविटी के लिए वायरनेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो समेत कई अन्य धांसू खूबियां दी गई हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट और लेवल-2 ADAS पैक मिलता है। ऐसे में कार में सेफ्टी को लेकर कोई चिंता नहीं रहती है।

स्पेक्समहिंद्रा एक्सयूवी700 2025
इंजन2 लीटर का पेट्रोल
पावर197bhp
टॉर्क380Nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज13 से 16kmpl

महिंद्रा एक्सयूवी700 2025 में मिलता है पावरफुल इंजन

कार मेकर ने Mahindra XUV700 2025 एसयूवी में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 197bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा एक्सयूवी700 2025 एसयूवी 13 से 16kmpl की माइलेज प्रदान कर सकती है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories