Maruti Suzuki Dzire: इस साल कारों की बिक्री में थोड़ी कम देखने को मिली है। इसका प्रभाव कई कार कंपनियों की सेल पर पड़ा है। इसमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर्स जैसी नामी कंपनियों के नाम शामिल हैं। वहीं, जुलाई 2025 की बात करें, तो मारुति सुजुकी की धाकड़ सेडान कार ने बाजी मार ली है। ‘India Today’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी डिजायर जुलाई 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। मारुति सुजुकी डिजायर सेडान कार पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया और घर लेकर गए।
Maruti Suzuki Dzire पर लोगों ने लुटाया जमकर प्यार
‘India Today’ की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 के दौरान मारुति सुजुकी डिजायर की 20895 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं, जून 2025 में मारुति सुजुकी डिजायर कार की 15484 इकाइयों की सेल दर्ज हुई थी। ऐसे में जुलाई महीने के दौरान मारुति सुजुकी डिजायर की सेल में बढ़िया बढ़ोतरी देखने को मिली है।
उधर, जुलाई 2025 के दौरान Hyundai Creta की 16898 यूनिट्स की सेल हुई। इस तरह से Hyundai Creta जुलाई 2025 में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। जुलाई 2025 में तीसरे स्थान पर 16604 इकाइयों के साथ Maruti Suzuki Ertiga ने कब्जा जमाया। Maruti Suzuki Wagon R कार 14710 यूनिट्स की सेल के साथ 4वें नंबर पर रही। 5वें स्थान पर मारुति सुजुकी Swift कार 14200 इकाइयों की बिक्री के साथ काबिज रही।
मारुति सुजुकी डिजायर में मिलती हैं दमदार खूबियां
वही, Maruti Suzuki Dzire कार में स्टाइलिश डिजाइन के साथ 15 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। कार के इंटीरियर में ड्यूल टोन थीम दी गई है। गाड़ी में 9 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, इलेक्ट्रिक सनरुफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल और लैदरेट स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी और ग्लोबल NCAP कार क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी डिजायर |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 112Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल-AMT |
माइलेज | 25.71kmpl |
मारुति सुजुकी डिजायर की दमदार माइलेज
उधर, Maruti Suzuki Dzire के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2 लीटर का Z सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 80bhp की ताकत और 112Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कार निर्माता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि यह कार 25.71kmpl की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 683999 रुपये दिल्ली रखी गई है।