शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki e Vitara: नए साल में खरीदना चाहते हैं मारुति सुजुकी...

Maruti Suzuki e Vitara: नए साल में खरीदना चाहते हैं मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी? चार्जिंग पॉइंट को लेकर कार कंपनी ने कर ली पूरी तैयारी; जल्द शुरू होगी बुकिंग!

Date:

Related stories

Maruti Suzuki e Vitara: नए साल से पहले नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। वाहन कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को हाल ही में आधिकारिक तौर पर अनवील किया है। अब मारुति सुजुकी ई विटारा गाड़ी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कार कंपनी ने अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार के कुछ फीचर्स को रिवील कर दिया है। ऐसे में अगर आप नए साल में इस ईवी को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसकी बुकिंग डिटेल जाननी चाहिए।

Maruti Suzuki e Vitara कब तक होगी लॉन्च?

देसी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लेकर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। आगामी मारुति सुजुकी ई विटारा गाड़ी को जनवरी 2026 तक भारतीय मार्केट में उतारने की योजना है। मगर अभी तक वाहन कंपनी ने इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जनवरी में इसकी लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ई विटारा का संभावित प्राइस

इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ई विटारा कार का दाम 15 से 22 लाख रुपये रखा जा सकता है। हालांकि, अभी तक कीमतों को लेकर चल रही सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है।

चार्जिंग पॉइंट्स को लेकर कंपनी ने कर ली बड़ी तैयारी

इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय अधिकतर लोगों को गाड़ी को चार्ज करने की टेंशन सताती रहती है। ऐसे में मारुति सुजुकी ने चार्जिंग को लेकर बड़ी तैयारी कर ली है। ‘Auto Car’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ई विटारा एसयूवी को चार्ज करने के लिए देशभर के 1100 से ज्यादा शहरों में 2000 से अधिक चार्जिंग पॉइंट लगाए हैं। साथ ही 13 चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटरों के साथ साझेदारी भी की है। कार कंपनी का लक्ष्य है कि 2030 तक अपने डीलरों और चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटरों के साथ मिलकर 1 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट का नेटवर्क बनाना है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी ने हर 5-10KM पर एक चार्जर उपलब्ध कराया है, जिसे ‘e For Me’ ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।

स्पेक्समारुति सुजुकी ई विटारा की लीक डिटेल्स
बैटरी49kWh-61kWh
रेंज344KM-543KM
पावर144ps-174ps
टॉर्क193Nm-193Nm

आकर्षक डिजाइन के साथ मिलेगी दमदार रेंज

मारुति सुजुकी ई विटारा कार को स्टाइलिश डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है। 18 से 19 इंच के दमदार अलॉय व्हील्स के साथ आकर्षक लुक आने की उम्मीद है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनॉरमिक सनरुफ, सेंट्रल कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आलीशान सीट्स आने का अनुमान है। कंपनी इसमें डबल बैटरी पैक जोड़ी सकती है, जिसमें 49kWh और 61kWh की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह सिंगल चार्ज पर 543KM की रेंज प्रदान कर सकती है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और एडीएएस पैक भी मिलने की प्रबल संभावना है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories