बुधवार, जुलाई 9, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Swift: 2 दशक बाद भी नहीं उतरा धांसू कार का...

Maruti Suzuki Swift: 2 दशक बाद भी नहीं उतरा धांसू कार का खुमार! फ्यूल एफिशियंसी के साथ ये 4 कारण कर सकते हैं खरीदने पर मजबूर

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Swift: फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की लोकप्रिय हैचबैक कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट मई 2005 में पहली बार इंडियन कार मार्केट में उतारी गई थी। ऐसे में कार मेकर ने इस धाकड़ कार के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस कार का 2 दशक बाद भी लोगों पर जादू कायम है। हैचबैक कार में बढ़िया डिजाइन, स्पोर्टी प्रदर्शन और कई धांसू फीचर्स शामिल किए गए हैं। यही वजह है कि इस कार को लोग आज भी पसंद करते हैं। मई 2025 में बिक्री के मामले में यह कार इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही।

Maruti Suzuki Swift: फ्यूल एफिशियंसी

जब भी कार में माइलेज की बात होगी, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का नाम जरूर आएगा। कार मेकर ने इस हैचबैक गाड़ी में दमदार फ्यूल एफिशियंसी दी है। कंपनी के मुताबिक, इसका पेट्रोल मैन्युअल 1.2 लीटर वेरिएंट 24.80KMPL की माइलेज प्रदान कर सकता है। पेट्रोल AMT 1.2 लीटर वेरिएंट 25.75KMPL की माइलेज दे सकता है। वहीं, इसका S CNG मैन्युअल वेरिएंट 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज दे सकता है।

Photo Credit: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Swift: डिजाइन

कार मेकर ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट में अनकंवेन्शनल डिजाइन लैंग्वैज पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसे शुरू में युवाओं को ध्यान में रखकर डेवलेप किया था। हालांकि, अब 4 जेन के तहत इस कार का लुक स्पोर्टी और मॉर्डन नजर आता है। कार में स्लीक हैडलैंप, शार्प होल्डर लाइन और एक नई लाइन के साथ पुराना रियर सेक्शन रखा गया है। इसके साथ ही इस हैचबैक में सी पिलर ब्लैक-आउट देखने को मिलता है।

Maruti Suzuki Swift: फीचर्स एंड कॉस्ट

इस हैचबैक कार का जादू इतने सालों बाद भी कायम है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट में कीमत के साथ-साथ बढ़िया उपकरण शामिल किए गए हैं। यही वजह है कि यह कार लोगों को काफी संतुलित विकल्प प्रदान करती है। इसमें अलॉय व्हील्स, दमदार इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी समेत कई विकल्प दिए गए हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट: शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस

अपनी कॉम्पैक्ट डाइमेंशन की वजह से Maruti Suzuki Swift हैचबैक कार धाकड़ परफॉर्मेंस देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार का वजन काफी हल्का है और इसकी हैंडलिंग काफी बढ़िया है। कार का स्टीयरिंग कंट्रोल और ओवरऑल कंट्रोल शानदार देखने को मिलता है। अगर आप रोजाना कार से सफर करते हैं, तो इस कार पर आज भी आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट: सर्विस और मेंटेनेंस

अक्सर देखने को मिलता है कि किसी नई कार में काफी यूनिक फीचर्स मिलते हैं। मगर जब कार की सर्विस और रखरखाव का टाइम आता है, तो ग्राहकों को दिक्कत होती है। मगर Maruti Suzuki Swift कार का मेंटेनेंस काफी कम रहता है। साथ ही ग्राहकों को इस कार की सर्विस करवाने के लिए ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। मारुति सुजुकी का देशभर में सर्विस देने का सिस्टम काफी बढ़िया है।

स्पेक्समारुति सुजुकी स्विफ्ट
इंजन1.2 लीटर
पावर80bhp
टॉर्क112nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज24.80KMPL (पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट)

Maruti Suzuki Swift Price

बता देें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की कीमत 649000 रुपये से लेकर 949501 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली निर्धारित की गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories