बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमऑटोToyota Urban Cruiser Hyryder: 27.97KMPL की माइलेज, पैनॉरमिक सनरुफ से लैस SUV...

Toyota Urban Cruiser Hyryder: 27.97KMPL की माइलेज, पैनॉरमिक सनरुफ से लैस SUV बनी फैमिली की पहली पसंद! वेटिंग पीरियड जानकर उड़ सकते हैं होश

Date:

Related stories

Toyota Urban Cruiser Hyryder: आजकल काफी लोग छोटी कारों की जगह बड़ी गाड़ी यानी एसयूवी पर फोकस कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह है कि अब अधिकतर लोग अपनी फैमिली को ध्यान में रखकर कार खरीद रहे हैं। इस कड़ी में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी ने धमाल मचाया हुआ है। इस गाड़ी में 27.97KMPL की माइलेज हाइब्रिड वेरिएंट में मिलती है। ऐसे में अगर आप धांसू फीचर्स के साथ माइलेज भी बढ़िया चाहते हैं, तो इस एसयूवी पर विचार कर सकते हैं। यही वजह है कि इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड काफी लंबा हो गया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder का लंबा वेटिंग पीरियड

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी को घर लाना चाहते हैं, तो लंबा इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो 2 से 3 महीने रुकना होगा। वहीं, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाइब्रिड और सीएनजी मॉडल के लिए भी 2 से 3 महीने इंतजार करना होगा। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के लिए लंबा वेटिंग पीरियड इसके सीमित प्रोडक्शन की वजह से हो सकता है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में मिलते हैं दमदार सेफ्टी फीचर्स

कार मेकर ने Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी में जमकर हाईटेक फीचर्स शामिल किए हैं। 5 सीटर एसयूवी में पैनॉरमिक सनरुफ, एबियंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एसी वेंट्स और स्मार्ट टेक फीचर्स मिलते हैं। एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, वीएससी, हिल होल्ड कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

Photo Credit: Toyota
स्पेक्सटोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर
इंजन1.5 लीटर
पावर102bhp
टॉर्क137nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज27.97KMPL (हाइब्रिड वेरिएंट)

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का धांसू पावरट्रेन

दमदार एसयूवी Toyota Urban Cruiser Hyryder में काफी स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है। एसयूवी में LED हैडलैंप, LED टैललैंप, LED DRLs और 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 2WD ड्राइव के साथ आता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प आते हैं। गाड़ी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.34 लाख रुपये दिल्ली रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories