Maruti Suzuki Swift: अगर आप किसी दमदार माइलेज वाली कार को खोज रहे है, तो मारुति सुजुकी कंपनी से बेहतर कौन विकल्प हो सकता है। कार चालकों की सबसे आम समस्या रहती है कि उन्हें कार से बढ़िया माइलेज नहीं मिलती है। ऐसे में मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार धाकड़ माइलेज प्रदान करती है। साथ ही इसका डिजाइन और फीचर्स भी लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। वहीं, अगर इसकी कीमत की बात करें, तो आपके ऊपर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। इस कार का दाम एंट्री लेवल कार जितना है।
Maruti Suzuki Swift के ढेर सारे स्टाइलिश कलर ऑप्शन
यह तो आप जानते ही होंगे कि फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी अपनी कारों में दमदार माइलेज देने के लिए काफी लोकप्रिय है। मगर काफी लोगों को सुरक्षा की चिंता होती है। हालांकि, आपको बता दें कि कुछ टाइम पहले ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 6 एयरबैग्स समेत कई सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इस कार में स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। कंपनी ने इसमें कई मोनोटोन कलर्स को शामिल किया है। इसमें Luster Blue, Sizzling Red, Magma Grey, Pearl Arctic White, Splendid Silver और Novel Orange रंग शामिल है।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में मिलते हैं धांसू फीचर्स
कार मार्केट की धांसू हैचबैक कार Maruti Suzuki Swift में स्टाइलिश डैशबोर्ड, अच्छा स्पेस, इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जर, सुजुकी कनेक्ट के साथ कई अन्य धाकड़ खूबियों देखने को मिलती हैं। कार की सेफ्टी की बात करें, तो इसमें 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, एडजेस्टेबल IRVM और हाई स्पीड अलर्ट जैसे हाईटेक फीचर्स शामिल किए गए हैं।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी स्विफ्ट |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 69bhp |
टॉर्क | 102Nm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड मैन्युअल |
माइलेज | 32.85km/kg (CNG ) |
मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG कार की तगड़ी माइलेज
नामी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने आधिकारिक पेज पर बताया है कि Maruti Suzuki Swift की CNG कार 32.85km/kg की माइलेज देती है। इसमें एस सीएनजी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 1.2 लीटर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह 69bhp की पावर और 102Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG कार की एक्सशोरूम कीमत 819500 रुपये दिल्ली है।