शनिवार, दिसम्बर 13, 2025
होमऑटोMaruti Suzuki Upcoming Cars 2026: तैयार रखिए बजट, ये 5 गाड़ियां अगले...

Maruti Suzuki Upcoming Cars 2026: तैयार रखिए बजट, ये 5 गाड़ियां अगले साल मचाएंगी तूफान; धांसू माइलेज के साथ मिलेगी सेफ्टी की गारंटी!

Date:

Related stories

Maruti Suzuki Upcoming Cars 2026: साल 2025 मारुति सुजुकी कार कंपनी के लिए काफी शानदार साबित हुआ। कार मेकर ने शुरू से लेकर आखिर तक कारों की बिक्री के मामले में अपना दबदबा बनाए रखा। इस दौरान अक्तूबर में फेस्टिव सीजन के दौरान काफी तगड़ी कारों की सेल दर्ज की। साथ ही हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर रिवील किया। ऐसे में अगले साल कार मेकर अपनी 5 कारों को मार्केट मे उतार सकती है।

Maruti Suzuki Upcoming Cars 2026: मारुति सुजुकी ई विटारा मचाएगी तहलका

अगले साल धूम मचाने वाली मारुति सुजुकी की गाड़ियों की सूची में मारुति सुजुकी ई विटारा का नाम शामिल है। कंपनी ने बताया है कि इस कार में 500km से अधिक की रेंज मिलेगी। इसमें 61kWh की बैटरी दी जाएगी और इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा। इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में आलीशान कैबिन स्पेस के साथ कई एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही सुरक्षा के लिए एडीएएस पैक को शामिल किया जा सकता है। यह कार जनवरी 2026 में लॉन्च हो सकती है।

मारुति वैगनआर इलेक्ट्रिक भी उड़ाएगी गर्दा

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि वैगनआर हैचबैक सेगमेंट में काफी लोकप्रिय गाड़ी है। इस कार का इस्तेमाल कैब सर्विस में भी किया जाता है। ऐसे में इसका इलेक्ट्रिक अवतार आते ही बड़ा धमाका कर सकता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाड़ी में दमदार बैटरी के साथ 300KM से ज्यादा की रेंज देखने को मिल सकती है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इस गाड़ी को अप्रैल 2026 तक मार्केट में लाने की योजना है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल दे सकती है बेहतर परफॉर्मेंस

नए साल में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फ्लेक्स फ्यूल गाड़ी भी लोगों का दिल जीत सकती है। इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लाने की संभावना है, ऐसे में इसमें थोड़ा यूनिक लुक देखने को मिल सकता है। इसका फ्लेक्स फ्यूल इंजन यानी जो कि 85 फीसदी इथेनॉल के साथ काम करता है। कंपनी इसमें एक खास तरह का इंजन जोड़ सकती है। इसे 2026 की दूसरी छमाही में लाने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में मिलेगी धाकड़ माइलेज

बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी अक्सर शीर्ष 10 कारों में शामिल रहती है, ऐसे में लोगों के बीच में इसका अच्छा क्रेज बना हुआ है। ऐसे में कार निर्माता मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट के जरिए अपने फैन्स को एक बार फिर आकर्षित करने की योजना बना रही है। कंपनी इसे अगस्त 2026 तक मार्केट में उतार सकती है। इसमें तूफानी माइलेज के साथ सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। फिलहाल, यह जानकारी अटकलों पर आधारित है।

मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट आते ही बनेगी सभी की फेवरेट

हैचबैक कैटेगरी में मारुति सुजुकी बलेनो गाड़ी काफी बढ़िया रुतबा रखती है। ऐसे में इसका आगामी मॉडल अगले साल लाखों लोगों को दीवाना बना सकता है। मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट में बेहतर माइलेज के साथ सुरक्षा के लिए भी कई अहम फीचर्स जोड़ने की संभावना है।

फिलहाल करना होगा इंतजार

अंत में, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताई गई सभी अपकमिंग कारों की जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है। कार निर्माता ने अभी तक किसी भी आगामी कार को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। ऐसे में लोगों को फिलहाल इंतजार करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories