गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमऑटोNew Mahindra XUV700: लुभावना हैडलाइट डिजाइन, क्या Tata Harrier और Safari की...

New Mahindra XUV700: लुभावना हैडलाइट डिजाइन, क्या Tata Harrier और Safari की बढ़ेगी मुश्किलें? लीक में सामने आई इंजन और प्राइस डिटेल

Date:

Related stories

New Mahindra XUV700: फुल साइज एसयूवी कैटेगरी में महिंद्रा एक्सयूवी700 की अच्छी मांग रहती है। यही वजह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा इस पॉपुलर एसयूवी को नए अंदाज के साथ बाजार में उतार सकती है। बीते काफी दिनों से न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेकर अटकलों का बाजार गरम है। महिंद्रा की इस धाकड़ एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में अगर आप भी महिंद्रा की इस जबरा और पावरफुल एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि इसकी लीक कीमत का खुलासा हुआ है।

New Mahindra XUV700 Price in India

रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 फुल साइज एसयूवी श्रेणी में दस्तक दे सकती है। न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 की इंडिया में कीमत 15 से 25 लाख रुपये के बीच एक्सशोरूम होने की उम्मीद है।

New Mahindra XUV700 Launch Date in India

लीक जानकारी के अनुसार, न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 इस साल बाजार में जबरदस्त एंट्री मार सकती है। न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 की इंडिया में लॉन्च डेट इस साल फेस्टिव सीजन में होने की संभावना है।

न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 का Tata की एसयूवी के साथ सीधा मुकाबला?

कई पिछली रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग New Mahindra XUV700 का सीधा मुकाबला Tata Harrier और Safari जैसी एसयूवी के साथ होगा। टाटा की ये दोनों एसयूवी ग्राहकों के बीच अच्छा वर्चस्व रखती है। साथ ही टाटा की दोनों कारों के हाईटेक फीचर्स भी न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 से टक्कर ले सकते हैं। मालूम हो कि वर्तमान महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी में ADAS सुइट के साथ सेफ्टी के लिए ग्लोबल NCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। वहीं, Tata की दोनों गाड़ियों में भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700: लीक डिजाइन और संभावित धाकड़ खूबियां

जानकारी के अनुसार, अपकमिंग New Mahindra XUV700 में नए डिजाइन के साथ लुभावना हैडलाइट और फ्रंट ग्रिल में थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, इसका रियर सेक्शन मौजूदा मॉडल की तरह समान रहने की उम्मीद है। इसके इंटीरियर में कई चेंज होने की चर्चा है। लीक के मुताबिक, इसमें एबियंट लाइटिंग, डैशबोर्ड थीम में नई थीम, ट्रिपल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, रियर एसी वेंट्स और रियर आर्मरेस्ट जैसी हाईटेक खूबियां मिलने की उम्मीद है।

Photo Credit: Google,न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 की लीक फोटो
स्पेक्सन्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 की लीक खूबियां
इंजन2 लीटर पेट्रोल -2.2 लीटर डीजल
पावर197bhp-182bhp
टॉर्क380nm-420nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल-ऑटोमैटिक

न्यू महिंद्रा एक्सयूवी700 में मिल सकते हैं 2 पावरट्रेन ऑप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग New Mahindra XUV700 में 2 पावरट्रेन विकल्प मिल सकते हैं। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 197bhp की ताकत और 380nm का टॉर्क मिल सकता है। वहीं, 2.2 लीटर का डीजल इंजन 182bhp की ताकत और 420nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। दोनों ही इंजन वेरिएंट में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। इस एसयूवी में 2WD और AWD ड्राइविंग ऑप्शन आने की संभावना है। मगर अभी तक सारी जानकारी सिर्फ अटकलों पर आधारित है। कार मेकर महिंद्रा ने कुछ भी औपचारिक नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories