Tuesday, May 20, 2025
HomeऑटोOla S1 पर मिल रही धमाकेदार छूट, खरीदारी के लिए मची है...

Ola S1 पर मिल रही धमाकेदार छूट, खरीदारी के लिए मची है लूट

Date:

Related stories

रिकार्ड बिक्री के साथ Ola Electric Scooter की बादशाहत कायम, जुलाई में 40% मार्केट शेयर के साथ दर्ज की बढ़ोत्तरी

Ola Electric Scooter: Ola Electric भारत की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों में से एक है। Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में खूब डिमांड देखने को मिलती है। यही वजह है ओला इनके बिक्री के मामले में लगातार सभी कंपनियों को पछाड़, कतार में आगे नजर आती है।

Ola ने शुरु की S1 Air Electric Scooter की बुकिंग, अभी बुक कर बचा सकते हैं 10000 रुपये से ज्यादा

Ola S1 Air Electric Scooter: ऑटो बाजार की चर्चित कंपनी Ola ने अपने नए मॉडल S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर बुकिंग आज से शुरु कर दी है। खबरों की माने तो इसको लेकर सोशल मीडिया पुर खूब चर्चा चल रही है।

Ola s1 Electric Scooter में कंपनी ने किया बड़ा बदलाव, देख खरीदना का करेगा मन

Ola Electric Scooter: देश में अपने जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर्स...

Ola S1: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की मांग को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए एक्सचेंज वीकेंड ऑफ की घोषणा कर दी है। इसमें ग्राहकों को कुछ चुनिंदा शहरों में 10 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा सकता है और दूसरे शहरों में 5 हजार रुपए की छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही चुनिंदा शहरों में अगर किसी के पास पेट्रोल से चलने वाला टू व्हीलर है और वो उसे बदलना चाहता है तो एक्सचेंज ऑफर के जरिए 45 हजार रुपए की छूट मिल सकती है। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।

ये भी पढ़ें: New Bajaj Pulsar और TVS Apache RTR 200 4V में से कौन सी बाइक है ज्यादा दमदार, एक क्लिक में करें सारा कंफ्यूजन दूर

चुनिंदा शहरों में मिल रहा ऑफर

कंपनी ने ट्वीट कर इस ऑफर की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है “यहां पर एक वीकेंड प्लान दिया गया है। ओला एक्सपीरियंस सेंटर में आएं, अपने पेट्रोल दोपहिया वाहन छोड़ कर और शून्य लागत पर भारत की नंबर 1 ईवी की सवारी करें। कंपनी ने यह भी बताया कि ऑफर कुछ चुनिंदा शहरों के लिए है। दूसरे शहरों में 5 हजार रुपए की छूट दी जा रही है।

ये हैं Ola S1 के स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 121 किलोमीटर की रेंज मिलती है। यह 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है। इसे 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में मात्र 2.9 सेकेंड का समय लगता है।

BrandOla S1
Range128 km/charge
Battery3kWh
Max Speed95 kmph
Motor Power8500
MotorMid Drive IPM
Charging Time5 Hours
BrakesDisc
Braking TypeCombine Braking System
Kerb Weight121 kg

क्या है कीमत और कब तक ऑफर है वैलिड

बता दें कि Ola S1 की कीमत 1.33 लाख रुपए है। ऑफर्स के बाद इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर 2 दिनों के लिए यानी 18 और 19 मार्च के लिए है। अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें।

Latest stories