Monday, May 19, 2025
HomeऑटोPatanjali Electric Scooter: क्या मिलेगी 440KM की रेंज? Ola, Bajaj और TVS...

Patanjali Electric Scooter: क्या मिलेगी 440KM की रेंज? Ola, Bajaj और TVS को लगेगा बड़ा झटका! लीक कीमत जानकर उड़ सकते हैं होश

Date:

Related stories

Patanjali Electric Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर में अक्सर रेंज को लेकर कंपनियों के बीच रेस देखने को मिलती है। कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर 150KM की रेंज देता है, तो कोई अधिकतम 250KM तक रेंज प्रदान कर पाता है। मगर पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के मामले में सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है। जी हां, फूड इंडस्ट्री में धमाका करने के बाद अब पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में जोरदार एंट्री ले सकती है। कई हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 440KM की रेंज दे सकता है। जैसे ही इंटरनेट पर यह सूचना बाहर आई, तो इंटरनेट पर धमाल मच गया।

पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर देगा 440KM की रेंज!

कई लेटेस्ट खबरों में इस बात पर जोर दिया गया है कि पतंजलि कंपनी Patanjali Electric Scooter पर काफी तेजी से काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस संभावित इलेक्ट्रिक स्कूटर में बोल्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में LED हैडलैंप, LED DRLs और दमदार लुक के साथ अलॉय व्हील्स ग्राहकों का दिल जीत सकते हैं। लीक्स की मानें, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, TBT नेविगेशन के साथ धांसू अंडरसीट स्पेस मिलने की संभावना है।

वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें 4kWh की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 440KM की रेंज मिल सकती है। साथ ही फास्ट चार्जिंग की सुविधा आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से Ola, Bajaj और TVS को बड़ा झटका लग सकता है।

स्पेक्सपतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की लीक खूबियां
बैटरी4kWh
रेंज440KM
टॉप स्पीड150KMPH
चार्जिंग टाइपफास्ट चार्जिंग

Patanjali Electric Scooter Price

रिपोर्ट्स की मानें, तो पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत आपके होश उड़ा सकती है। पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम 14000 रुपये बताया जा रहा है। मगर यह जानकारी अफवाहों पर आधारित है।

Patanjali Electric Scooter Launch

वहीं, अगर पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट जानना चाहते हैं, तो लीक खबरों में इसकी सूचना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर 2026 की शुरूआत तक मार्केट में दस्तक दे सकता है। मगर पतंजलि इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सिर्फ अटकलें ही लगाई जा रही हैं। अभी तक पतंजलि की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories