Renault Duster 2026: कार बाजार के लिए 2026 की शुरुआत काफी बढ़िया रह सकती है। जनवरी 2026 में कई वाहन कंपनियां अपनी नई कारों को उतार सकती है। इसमें महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स और रेनॉल्ट कंपनी का नाम भी शुमार है। एसयूवी सेगमेंट में काफी धूम मचाने वाली गाड़ी डस्टर अगले साल नए अवतार में शानदार एंट्री ले सकती है। रेनॉल्ट डस्टर 2026 एसयूवी को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार कैप्चर किया जा चुका है। ऐसे में इसकी कई लीक्स बाहर आई हैं।
कब तक आएगी Renault Duster 2026
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेनॉल्ट डस्टर 2026 को आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 2026 को रिवील किया जाएगा। ऐसे में इस आने में लगभग एक महीने का वक्त बचा है।

रेनॉल्ट डस्टर 2026 की संभावित कीमत
वही, आगामी एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर 2026 की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसका दाम 12 से 20 लाख रुपये एक्सशोरूम के आसपार रखा जा सकता है।
स्टाइलिश डिजाइन और आकर्षक फीचर्स मचाएंगे तहलका
आगामी रेनॉल्ट डस्टर 2026 एसयूवी में नया डिजाइन लैंग्वैज देखने को मिल सकता है। ऐसे में एसयूवी का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ सकता है। नए डिजाइन की एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलईडी डीआरएलएस, 18 इंच के अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट एंड रियर बंपर मिलने की उम्मीद है। साथ ही साइड में आकर्षक क्लैडिंग, रेनॉल्ट की बेजिंग, पीछे की स्पॉइलर और ब्लैक रुफ रेल्स दी जा सकती है।
वहीं, एसयूवी के अंदर की तरफ, दमदार इंटीरियर लेआउट, केबिन फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिल सकती है। 10.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग और ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं आने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 एडीएएस का विकल्प देखनको मिल सकता है।
| स्पेक्स | रेनॉल्ट डस्टर 2026 की लीक डिटेल्स |
| इंजन | 1 लीटर टर्बो पेट्रोल |
| पावर | 156bhp |
| टॉर्क | 200Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
| माइलेज | 15 से 18KMPL |
3 इंजन ऑप्शन्स उड़ाएंगे गर्दा
जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर 2026 एसयूवी के इंजन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। कार कंपनी इसमें 3 इंजन ऑप्शन जोड़ सकती है, जिसमें 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन आ सकता है। इसका 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 156bhp की ताकत और 200Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आने की संभावना है। यह गाड़ी 15 से 18KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक कार कंपनी ने इसकी स्पेसिफिकेशन्स को आधिकारिक नहीं किया है।






