Monday, May 19, 2025
HomeऑटोRoyal Enfield की इस बाइक में मिलती है गजब की माइलेज! 349.34cc...

Royal Enfield की इस बाइक में मिलती है गजब की माइलेज! 349.34cc का पावरफुल इंजन, राइडर्स का दिल जीत सकती है रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग

Date:

Related stories

Royal Enfield: पावरफुल बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का आज भी कोई सानी नहीं माना जाता है। रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही अपनी धांसू बाइक का नया अवतार मार्केट में उतारा है। अगर आप नहीं समझें, तो आपके बता दें कि हम रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल की बात कर रहे हैं। रॉयल एनफील्ड की इस रेट्रो बाइक में स्टाइल से लेकर फीचर्स तक सबकुछ अपग्रेड किए गए हैं। साथ ही इसकी माइलेज जानकर आप भी इसे खरीदने पर मजबूर हो सकते हैं। यही वजह है कि बीते कई दिनों से 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक लोगों के दिलों में छाई हुई है।

Royal Enfield की यह बाइक देती है धाकड़ माइलेज!

अगर आप रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के दीवानें हैं, तो आपको रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का नया अंदाज खूब भा सकता है। पावरफुल बाइक में धाकड़ माइलेज चाहते हैं, तो इस बाइक पर विचार कर सकते हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक 36KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। ताकतवर पावरट्रेन के साथ इतनी माइलेज किसी भी राइडर को दीवाना बना सकती है। बता दें कि इस बाइक में 349.34cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2bhp की ताकत और 27nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ स्लिप और असिस्ट क्लच की सुविधा मिलती है।

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स

फेमस बाइक मेकर Royal Enfield ने 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में रेट्रो रोडस्टर स्टाइलिंग दी है। इसके साथ ऑल LED हैडलैंप और LED DRLs देखने को मिलता है। बाइक के साइड ग्राफिक्स काफी अपीलिंग और आकर्षक लगते हैं।रॉयल एनफील्ड ने इसके दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है। इसके साथ एबीएस और ड्यूल चैनल सिस्टम राइडर्स की सेफ्टी को बढ़ाने का काम करता है। इस मोटरसाइकिल में 13 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है।

स्पेक्स2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350
इंजन349.34cc
पावर20.2bhp
टॉर्क27nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज36KMPL
फ्यूल टैंक13 लीटर

2025 Royal Enfield Hunter 350 Price

किसी दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं, लंबी राइडिंग में माइलेज भी धाकड़ चाहिए, तो 2025 रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक पर विचार कर सकते हैं। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 181750 चेन्नई रखी गई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories