बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होमऑटोSuzuki 350CC: रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा का पत्ता साफ करने लिए सुजुकी...

Suzuki 350CC: रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा का पत्ता साफ करने लिए सुजुकी उतार रही कई 350सीसी की पावरफुल की बाइक्स! जानें क्या है महाप्लान

Date:

Related stories

Suzuki 350CC: सुजुकी की बाइक्स किफायती कीमत में पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि, राइडर्स इन्हें काफी खरीदते हैं। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल सुजुकी जिक्सर, सुजुकी जीएसएक्स 1300, हायाबुसा , सुजुकी कटाना , सुजुकी आरजीवी 250 हैं। स्पोट्स से लेकर ऑफरोडिंग सेगमेंट में कंपनी धमाल मचाए हुए है। लेकिन अब कंपनी अपना दायरा बढ़ाने वाली है। सुजुकी ने 350 सीसी इंजन सेगमेंट में घुसने की तैयारी कर ली है। इस सेगमेंट में कंपनी रॉयल एनफील्ड, जावा, होंडा सहित मार्केट में पहले से ही मौजूद बाइक्स को टक्कर देगी। जिससे ऑटो मार्केट में कॉम्पिटिशन बढ़ेगा।

Suzuki 350CC बाइक से सेगमेंट में मचाएगा तबाही

सुजुकी 350 सीसी इंजन में मोटरसाइकिल उतारकर यूरोप और एशिया की मार्केट में नया कॉम्पिटिशन खड़ा करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी इस सेगमेंट के लिए कई सारी मोटरसाइकिल को पेश करेगी। इसमें सुजुकी DR-Z4S और सुजुकी DR-Z4SM वाला इंजन मिल सकता है। इसका फ्यूल इंजेक्शन इलेक्ट्रिक मिल सकता है। 350 सीसी में आने वाला ये इंजन स्मूथ परफॉर्मेंस दे सकता है। इस सेगमेंट में सुजुकी किस तरह की बाइक्स उतारेगा? इसको लेकर कोई भी आधिकारिक रुप से ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन आने वाले दिनों में ये काफी अच्छी और पावरफुल मोटरसाइकिल पेश कर सकता है। हालंकि अभी तक इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

भारत में 350 सीसी इंजन सेगमेंट को कौन कर रहा रुल?

आपको बता दें, भारतीय मार्केट में 350 सीसी इंजन में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटर साइकिल बुलेट 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 हैं। लेकिन अब इन मोटर साइकिल को होंडा H’ness CB350 से टक्कर मिल रही है। अगर इस सबसे ज्यादा बिकने वाले सेगमेंट में सुजुकी अपनी बाइक उतारती है तो यकीनन कॉम्पिटिशन लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories