Suzuki Access 125: अगर आप रोजाना के सफर के लिए किसी दमदार स्कूटर को तलाश रहे हैं, तो सुजुकी एक्सेस 125 लाजवाब विकल्प साबित हो सकता है। आपको बता दें कि सुजुकी अपने मजबूत और स्टाइलिश स्कूटरों के लिए काफी फेमस है। इस स्कूटर में स्टाइल से लेकर टेक्नोलॉजी तक सबकुछ काफी यूनिक और धांसू है। ऐसे में आपको एक बार इस स्कूटर पर विचार जरूर करना चाहिए। Suzuki Access 125 Mileage को लेकर इंटरनेट पर कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप भी माइलेज के हिसाब से किसी स्कूटर को ढूंढ रहे हैं, तो सुजुकी एक्सेस 125 की माइलेज आपको पसंद आ सकती है।
Suzuki Access 125 में मिलती है CBS टेक्नोलॉजी
रोजाना के इस्तेमाल के लिए सुजुकी एक्सेस 125 काफी बढ़िया ऑप्शन रह सकता है। इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैप, क्रोम फिनिश मिरर्स, सेंट्रल लॉक सिस्टम, अंडर सीट स्टोरेज, फ्रंट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बड़ा फ्लोर बोर्ड दिया गया है। इस शानदार स्कूटर में CBS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
ऐसे में अगर आप रोजाना इस्तेमाल के लिए किसी स्कूटर को ले रहे हैं, तो यह टेक्नोलॉजी आपको बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करेगी। वहीं, सुजुकी इको परफॉर्मेंस के जरिए सुजुकी एक्सेस 125 की माइलेज बेहतर होने की संभावना है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Suzuki Access 125 Mileage 50 किलोमीटर प्रति लीटर के आसपास रह सकती है।
स्पेक्स | सुजुकी एक्सेस 125 |
इंजन | 124cc |
पावर | 8.6bhp |
टॉर्क | 10.2nm |
ट्रांसमिशन | CVT |
माइलेज | 50KMPL |
सुजुकी एक्सेस 125 में मिलती है धांसू माइलेज!
अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि Suzuki Access 125 स्कूटर को OBD2B कंप्लाएंट के अनुरूप बनाया गया है। ऐसे में यह स्कूटर नए एमिशन स्टैंडर्ड के साथ चलता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स के साथ 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। इसमें 124cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है। यह 8.6bhp की पावर और 10.2nm का टॉर्क पैदा करता है।
सुजुकी ने इसमें CVT ट्रांसमिशन दिया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में स्वींगआर्म सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। Suzuki Access 125 Mileage 50KM से ऊपर रह सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी एक्सेस 125 की माइलेज हाइवे पर 50 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब हो सकती है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 81700 रुपये दिल्ली है।