Thursday, May 22, 2025
HomeऑटोTata Altroz Facelift 2025: ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग...

Tata Altroz Facelift 2025: ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के अलावा इन खूबियों पर हार सकते हैं दिल, क्या इंजन देगा धांसू माइलेज?

Date:

Related stories

Tata Altroz Facelift 2025: हैचबैक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी धाकड़ कार को लॉन्च कर दिया है। टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 में एक्सटीरियर, इंटीरियर लुक से लेकर फीचर्स तक काफी प्रीमियम रखे गए हैं। टाटा ने इस कार को 4 ट्रिम में उतारा है, इसमें Smart, Pure, Creative और Accomplished S शामिल है। इसके साथ ही इस हैचबैक में 3 पावरट्रेन विकल्प जोड़े गए हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है।

Tata Altroz Facelift 2025 का कैसा है एक्सटीरियर

प्रीमियम हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 का बाहरी लुक काफी आकर्षक रखा गया है। इसमें नई LED हैडलाइट्स, LED DRLs, ‘टी’ शेप में LED टेललैंप, LED लाइटबार देखने को मिलती है। कार के फ्रंट में नई ग्रिल, 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स के साथ 5 कलर विकल्प दिए गए हैं। इसमें Dune Glow, Ember Glow, Pristine White, Pure Grey और Royal Blue कलर्स के ऑप्शन आते हैं।

टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 के फीचर्स और सेफ्टी खूबियां हैं दमदार!

वहीं, Tata Altroz Facelift 2025 के इंटीरियर की बात करें, तो इसे Nexon और Curvv की तरह ही रखा गया है। कार में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसी चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, वायरलेस चार्जर, टाटा कार कनेक्टिविटी टेक, क्रूज कंट्रोल, 8 स्पीकर के साथ Harman ऑडियो सिस्टम मिलता है। वहीं, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी और ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है।

Photo Credit: Tata Motors

Tata Altroz Facelift 2025 Mileage

फेमस कार मेकर टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 हैचबैक कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.2 लीटर का सीएनजी इंजन का विकल्प मिलता है। टाटा ने दावा किया है कि यह कार 12.8 सेकेंड में 0 से 100KMPH की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट 2025 की माइलेज 19.33KMPL पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट में आ सकती है।

स्पेक्सटाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025
इंजन1.2 लीटर
पावर87bhp
टॉर्क115nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल-6 स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेज19.33KMPL (पेट्रोल मैन्युअल वेरिएंट)

Tata Altroz Top Model Price

कार मेकर के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 के Smart वेरिएंट की कीमत 6.89 लाख रुपये है। Pure वेरिएंट का दाम 7.69 लाख रुपये, Creative वेरिएंट का दाम 8.69 लाख रुपये और Accomplished S वेरिएंट का प्राइस 9.99 लाख रुपये रखा गया है। ऐसे में नई टाटा अल्ट्रोज टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से कम एक्सशोरूम रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट 2025 की बुकिंग 2 जून 2025 से शुरू होगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories