सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTata Harrier Adventure X: इन 3 फीचर्स की वजह से हैरियर का...

Tata Harrier Adventure X: इन 3 फीचर्स की वजह से हैरियर का नया वेरिएंट बन सकता है सबका चहीता, खूबियां जानकर खरीदने के लिए दौड़ पड़ेंगे आप!

Date:

Related stories

Tata Harrier Adventure X: कार बाजार में बड़ा नाम रखने वाली टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी टाटा हैरियर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स वेरिएंट में नए कलर के साथ कई धाकड़ खूबियों को भी शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आप टाटा मोटर्स की कार को आने वाले टाइम में खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो एक बार इसकी 3 दमदार खूबियों को जान लीजिए। इससे आप टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स एसयूवी को खरीदने पर मजबूर हो सकते हैं।

Tata Harrier Adventure X का स्टाइलिश डिजाइन

फेमस कार मेकर ने टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स एसयूवी में Seaweed Green कलर जोड़ा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह कलर एक जमीनी, मिट्टी जैसा हरा रंग, जो अछूते रास्तों और घने जंगल की छतरियों से प्रेरित है, जिसे जंगल में घुलने-मिलने के लिए बनाया गया है, फिर भी यह सड़क पर अलग दिखता है। इसमें R17 टाइटन फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स का प्रीमियम इंटीरियर

वहीं, Tata Harrier Adventure X एसयूवी में ओनिक्स ट्रेल इंटीरियर देखने को मिलता है। इस एसयूवी में दमदार काले चमड़े की सीटें धांसू टैन रंग के साथ मिलकर एक ऐसा केबिन बनाती हैं जो बोल्ड, प्रीमियम और हर बहादुर काम के लिए बनाया गया है।

टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स के हाईटेक फीचर्स

इसके अलावा कार निर्माता ने Tata Harrier Adventure X एसयूवी में वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, ADAS के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल समेत 12 फंक्शन्स, कमांड शिफ्टर्स, ऑटो होल्ड के साथ ट्रेल होल्ड इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, 360 HD सराउंड व्यू सिस्टम, 26.03cm का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम, 26.03cm का HD डिजिटल कलस्टर, एर्गो लक्स ड्राइवर सीट, फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, रिमोट की के साथ पुश बटन स्टार्ट की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सटाटा हैरियर एडवेंचर एक्स
इंजन2.0-लीटर डीजल
पावर170bhp
टॉर्क350Nm
गियरबॉक्समैनुअल और ऑटोमैटिक
Photo Credit: Tata Motors Cars X Account

Tata Harrier Adventure X Price

मशहूर कार मेकर टाटा मोटर्स ने टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स की कीमत 18.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी है। ऐसे में इसका दाम 20 लाख रुपये के भीतर काफी लोगों को पसंद आ सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories