Sunday, May 18, 2025
HomeऑटोTata Harrier EV: एयरोडायनामिक डिजाइन, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 500KM की रेंज...

Tata Harrier EV: एयरोडायनामिक डिजाइन, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 500KM की रेंज के साथ मिल सकते हैं धाकड़ लेवल 2 ADAS फीचर्स

Date:

Related stories

Tata Harrier EV: इलेक्ट्रिक कार को लेकर अभी भी लोगों के दिमाग में कई तरह की शंका बनी हुई है। इसमें एक दिक्कत रेंज को लेकर भी है। जी हां, रिपोर्ट्स की मानें, कंपनियां जिस रेंज के साथ इलेक्ट्रिक कार को पेश करती हैं, सड़क पर ड्राइविंग के दौरान उतनी रेंज नहीं मिलती है। मगर लोगों का भरोसा जीतने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा हैरियर ईवी को मार्केट में उतार सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को यूनिक डिजाइन के साथ बाजार में पेश कर सकती है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन पहली नजर में ही ग्राहकों को दीवाना बना सकता है।

Tata Harrier EV में मिलेगा बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि आगामी टाटा हैरियर ईवी में LED हैडलैंप, LED टेललैंप, LED लाइट बार के साथ LED DRLs और ड्यूल टोन बॉडी कलर और ऐरो स्टाइल अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं। कार के फ्रंट और रियर बंपर को नए लुक के साथ लाया जा सकता है। इसमें कई दमदार फीचर्स आने की संभावना है। कार मेकर इसमें ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस तकनीक के साथ एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, जेबीएल साउंड सिस्टम, फॉर स्पोक स्टीयरिंग व्हील और पैनॉरमिक सनरूफ मिल सकता है।

टाटा हैरियर ईवी में धूम मचाएंगे लेवल 2 ADAS टेक फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Harrier EV में 75kWh की लिथियम बैटरी मिल सकती है। यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 500KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसमें सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS टेक फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट समेत कई खूबियां जोड़ी जा सकती हैं।

स्पेक्सटाटा हैरियर ईवी की लीक डिटेल्स
बैटरी75kWh
रेंज500KM
टॉर्क500nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

Tata Harrier EV Price in India

इंटरनेट पर घूम रही रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी 25 से 30 लाख रुपये के बीच आ सकती है। कई खबरों के मुताबिक, टाटा हैरियर ईवी की इंडिया में कीमत 22 लाख रुपये से स्टार्ट हो सकती है।

Tata Harrier EV Launch Date

खबरों में टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च डेट पर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी हैं। कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो टाटा हैरियर ईवी 3 जून 2025 को लॉन्च हो सकती है। फिलहाल इस संबंध में टाटा मोटर्स ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories