Tata Harrier EV: इलेक्ट्रिक कार सेक्टर में टाटा मोटर्स अपना दबदबा बनाए रखने के लिए अपने पोर्टफोलियों में इजाफा करने की तैयारी कर रही है। एक तरफ जहां लोगों को फ्यूल वाली कारों का विकल्प मिल गया है। वहीं, दूसरी ओर, वाहन कंपनियां अब Electric Car में शानदार रेंज देने लगी हैं।
इसी कड़ी में जल्द ही टाटा हैरियर ईवी का नाम भी जुड़ सकता है। बताया जा रहा है कि Tata Motors Bharat Mobility Global Expo 2025 में इस गाड़ी को लॉन्च कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में खास तरह का इंटीरियर मिल सकता है। साथ ही यह गाड़ी 500 किलोमीटर की रेंज के साथ भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एंट्री ले सकती है।
Tata Harrier EV में मिल सकता है यूनिक इंटीरियर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दावा किया जा रहा है कि टाटा हैरियर ईवी में अन्य Electric Cars के मुकाबले कुछ अलग इंटीरियर नजर आ सकता है। खबरों के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर कई तरह की कलर स्कीम, 12.3 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, आगे की सीट्स में वेंटिलेटिड और पावर्ड सीट्स की सुविधा और एबियंट लाइटिंग जैसा फीचर भी दिया जा सकता है।
लीक्स के मुताबिक, इन इंटीरियर फीचर्स से Tata Motors की यह Electric Car Bharat Mobility Global Expo 2025 में तहलका मचा सकती है। मगर अभी तक कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर कुछ भी नहीं बताया है।
Bharat Mobility Global Expo 2025 में धूम मचा सकती है Tata Harrier EV
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि Tata Harrier EV Range 400 से 500 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं, कुछ खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि टाटा हैरियर ईवी की रेंज इससे कम भी हो सकती है।रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Motors की इस Electric Car में 60kwh और 80kwh के दो बैटरी पैक आने की संभावना है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे फ्रंट व्हील ड्राइव विकल्प के साथ उतारा जा सकता है। इलेक्ट्रिक कार में डबल इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स इस अपकमिंग गाड़ी को 30 लाख रुपये के आसपास पेश कर सकती है। फिलहाल इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।