Tata Harrier & Safari Adventure X: जानी-मानी कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी 2 फेमस एसयूवी टाटा हैरियर और सफारी के नए वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। टाटा हैरियर और सफारी एडवेंचर एक्स वेरिएंट में कई धमाकेदार खूबियों को जोड़ा गया है। अगर आप टाटा मोटर्स की कारों के दीवाने हैं, तो आपको इन नए पैकेज की खूबियां काफी पसंद आ सकती हैं।
Tata Harrier & Safari Adventure X Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा हैरियर और सफारी एडवेंचर एक्स वेरिएंट का दाम कंपनी ने 20 लाख रुपये से नीचे रखा है। टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स वेरिएंट का प्राइस 18.99 लाख रुपये एक्सशोरूम निर्धारित किया गया है। वहीं, टाटा सफारी एडवेंचर एक्स मॉडल का दाम 19.99 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है।

टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स की खूबियां
वहीं, Tata Harrier & Safari Adventure X वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स ट्रिम में 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, पैनॉरमिक सनरुफ, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS सुइट, नया ग्रीन एक्सटीरियर पेंट और कार के अंदर ओनिक्स ट्रेल थीम वाला इंटीरियर देखने को मिलता है। इसके अलावा Tata Harrier Adventure X वेरिएंट में 2.0 लीटर क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन आता है।
स्पेक्स | टाटा हैरियर एडवेंचर एक्स | टाटा सफारी एडवेंचर एक्स |
इंजन | 2.0-लीटर डीजल | 2.0-लीटर डीजल |
पावर | 170bhp | 168bhp |
टॉर्क | 350Nm | 350Nm |
गियरबॉक्स | मैनुअल और ऑटोमैटिक | मैनुअल और ऑटोमैटिक |
टाटा सफारी एडवेंचर एक्स की स्पेसिफिकेशन्स
उधर, अगर Tata Harrier & Safari Adventure X ट्रिम के टाटा सफारी एडवेंचर एक्स वेरिएंट की खूबियों की बात करें, तो इसमें 10.24 इंच की ड्यूल डिजिटल स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कई ड्राइव मोड्स, ट्रेल होल्ड EPB के साथ ऑटो होल्ड, मेमोरी और वेलकम फंक्शन के साथ एर्गोमैक्स ड्राइवर सीट, ट्रेल सेंस ऑटो हैंडलैंप, ADAS के साथ एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, 18 इंच के अलॉय व्हील्स और एसयूवी के अंदर ओनिक्स ट्रेल इंटीरियर ट्रिम देखने को मिलता है। वहीं, Tata Safari Adventure X वेरिएंट के इंजन की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर डीजल पावरट्रेन दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है।