गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025
होमऑटोTata Harrier Vs Tata Safari Petrol: नए साल में किस पेट्रोल एसयूवी...

Tata Harrier Vs Tata Safari Petrol: नए साल में किस पेट्रोल एसयूवी को घर लाना फायदे का सौदा, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कौन आगे? जानें अंतर

Date:

Related stories

Tata Harrier Vs Tata Safari Petrol: नए साल से पहले टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशी दी है। वाहन कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर और सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। साथ ही नया पेट्रोल टर्बो इंजन और नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है। ऐसे में अगर आप नए साल में किसी दमदार पेट्रोल एसयूवी को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं, तो टाटा हैरियर बनाम टाटा सफारी पेट्रोल में से किसी को भी चुन सकते हैं। कार कंपनी ने दोनों ही गाड़ियों में डिजाइन,फीचर्स और इंजन की पावर को अपग्रेड किया है।

Tata Harrier Vs Tata Safari Petrol: दोनों के प्राइस में अंतर

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अभी तक टाटा हैरियर पेट्रोल और टाटा सफारी पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इनका दाम सामने आ सकता है।

टाटा हैरियर पेट्रोल में जोड़़ी गई हैं ये खूबियां

अगर टाटा हैरियर पेट्रोल की बात करें, तो कार कंपनी ने फियरलेस अल्ट्रा वेरिएंट को उतारा है। कंपनी ने बताया है कि यह वेरिएंट मॉडल का सबसे टॉप ट्रिम में रखा जाएगा। इसमें डार्क रेड कलर थीम दी गई है, जिसकी वजह से एसयूवी का एक्सटीरियर काफी अपीलिंग और सपोर्टी लगता है।

इसके अलावा, कंपनी ने इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा है। डॉल्बी एटमॉस, डिजिटल आईआरवीएम, ऑटो डिप फंक्शन, लेवल-2 एडीएएस पैक को जोड़ा गया है। यूएसबी चार्जर पोर्ट और सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट की सुविधा दी गई है। वहीं, पावरट्रेन में नया 1.5-लीटर टीजीडीआई इंजन लगाया है, जो 168bhp पावर और 280Nm का पीक टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी शामिल किया गया है।

टाटा सफारी पेट्रोल को खास बनाते हैं ये स्पेक्स

दूसरी तरफ, टाटा सफारी पेट्रोल एसयूवी में भी डार्क रेड कलर स्कीम दी गई है। कंपनी ने गाड़ी के एक्सटीरियर में चारों तरफ लाल इंसर्ट जोड़े हैं। इसके अलावा, गाड़ी के बाहरी लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, एसयूवी के अंदर भी ऑल ब्लैक थीम के साथ थोड़ा रेड एसेंस जोड़ा गया है। इसमें डोर हैंडल इंसर्ट, सेंटर कंसोल पर ग्रैब हैंडल, स्टिचिंग, डैशबोर्ड और आगे और पीछे के आर्मरेस्ट शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें भी 14.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डॉल्बी एटमॉस, जेबीएल साउंड सिस्टम जोड़ा है।

इसके अलावा, सफारी में 1.5-लीटर हाइपरियन, टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 168bhp और 280Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन रखा गया है।

स्पेक्सटाटा हैरियर पेट्रोलटाटा सफारी पेट्रोल
इंजन1.5 लीटर1.5 लीटर
पावर168bhp168bhp
टॉर्क280Nm280Nm
गियरबॉक्समैनुअल-ऑटोमैटिकमैनुअल-ऑटोमैटिक

दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना सही?

आखिर में, टाटा हैरियर बनाम टाटा सफारी पेट्रोल वेरिएंट में से किसे खरीदना सही रहेगा? यह आपकी पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इनकी कीमतों की जानकारी नहीं दी है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करना होगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories