सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTata Nano 2025: प्रीमियम हैचबैक जैसा लुभावना डिजाइन, सनरुफ, टर्बो पेट्रोल इंजन...

Tata Nano 2025: प्रीमियम हैचबैक जैसा लुभावना डिजाइन, सनरुफ, टर्बो पेट्रोल इंजन देगा धांसू माइलेज; लीक में सामने आई संभावित कीमत

Date:

Related stories

Tata Nano 2025: एक टाइम पर टाटा नैनो कार को गाड़ियों की रानी कहा जाता था। टाटा नैनो को इंडियन कार मार्केट में किफाएती दाम पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा नैनो कार एक बार फिर अपना जादू बिखरने आ सकती है। आगामी टाटा नैनो 2025 कार को लेकर अभी तक की भिन्न-भिन्न खबरें सामने आ चुकी हैं। मगर अभी तक टाटा मोटर्स ने कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है।

Tata Nano 2025 Release Date

नई लीक्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा नैनो 2025 की रिलीज डेट इस साल त्योहारी सीजन के आसपास यानी अक्तूबर तक हो सकती है। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो टाटा नैनो कार के चाहने वालों को एक बढ़िया सौगात मिल सकती है।

Tata Nano 2025 Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टाटा मोटर्स अपनी फेमस और आइकॉनिक टाटा नैनो कार को बजट दाम पर उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नैनो 2025 की इंडिया में कीमत 2.50 लाख रुपये रहने की आशंका है। कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि टाटा नैनो 2025 कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.80 लाख रुपये रहने संभावना है।

टाटा नैनो 2025 इन खूबियों से बन सकती है सबकी फेवरेट

जानकारी के मुताबिक, आगामी Tata Nano 2025 में प्रीमियम हैचबैक जैसा लुभावना डिजाइन देखने को मिल सकता है। फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल, नया बंपर, LED हेडलैंप, LED DRLs के साथ रियर सेक्शन में भी LED टेललैंप दिए जा सकते हैं। साथ ही सनरुफ जैसा फीचर लोगों को लुभाने में कामयाब हो सकता है। वहीं, टाटा नैनो 2025 के इंटीरियर की बात करें, तो कार में ऑल ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड, 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एबियंट लाइटिंग, फ्रंट एंड रियर वेंटिलेटिड सीट्स, रियर एसी वेंट्स और रियर आर्मरेस्ट की सुविधाएं दी जा सकती हैं।

Photo Credit: Google, टाटा नैनो 2025 की संभावित फोटो
स्पेक्सटाटा नैनो 2025 की लीक खूबियां
इंजन1 लीटर का टर्बो पेट्रोल
पावर88bhp
टॉर्क120Nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज40KMPL

टाटा नैनो 2025 में मिलेगी धांसू माइलेज

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Tata Nano 2025 में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 88bhp की ताकत और 120Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की उम्मीद है। इसकी टॉप स्पीड 120KMPH हो सकती है। प्रीमियम हैचबैक कार 40KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक टाटा मोटर्स की ओर से कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories