Tata Nano EV: क्या आपको टाटा मोटर्स की छोटी सी कार नैनो याद है। बीते दशक में टाटा नैनो देश की सबसे अफोर्डेबल पेट्रोल कार थी। मगर धीरे-धीरे यह गाड़ी मार्केट से गायब हो गई। हालांकि, अभी भी कई बार यह छोटी सी कार सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ जाती है। मगर अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कार मेकर टाटा नैनो ईवी लाने की तैयारी कर रही है।
अपकमिंग Electric Car को बिल्कुल नए अवतार में उतारा जाएगा। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को ऐरोडॉयनैमिक डिजाइन के साथ एक खास प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। Tata Nano EV Price पर काफी हो-हल्ला मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग टाटा नैनो ईवी की कीमत जानने जानना चाहते हैं।
Tata Nano EV को यूनिक बनाएगा ऐरोडॉयनैमिक डिजाइन
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग टाटा नैनो ईवी ऐरोडॉयनैमिक डिजाइन के साथ लोगों को लुभा सकती है। इसके फ्रंट में नई आकर्षक ग्रिल और नए लुक का बंपर मिल सकता है। इस Electric Car कार में आगे की ओर नई एलईडी लाइटिंग, रियर सेक्शन में नए टैललैंप, एलईडी डीआरएलएस और यूनिक स्टाइल के साथ अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें प्रीमियम इंटीरियर दिया जा सकता है। इसमें ग्रे और ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड लुक, 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलैस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, सीट एडजेस्टेबल सिस्टम, अच्छा हैडरुम मिलने की संभावना है। Tata Nano EV Price 10 लाख रुपये से कम रहने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक टाटा नैनो ईवी की कीमत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा चुकी हैं।
स्पेक्स | टाटा नैनो ईवी की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 24kwh |
रेंज | 300KM |
पावर | 60ps |
टॉर्क | 110nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमैटिक |
टॉप स्पीड | 100KM |
टाटा नैनो ईवी में मिल सकता है क्विक चार्जिंग सपोर्ट
कई लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अपकमिंग Tata Nano EV में सिंगल बैटरी पैक मिल सकता है। 24kwh की बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद 300KM की रेंज दे पाएगी। इसमें 100KM की टॉप स्पीड के साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिल सकता है।
कुछ लीक खबरों में दावा किया गया है कि कार मेकर इस Electric Car में क्विक चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा भी जोड़ सकती है। ऐसे में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार चार्ज करने में कम समय लगेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Nano EV Price 9 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि, अभी तक टाटा नैनो ईवी की कीमत को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।