Tata Nexon 2026 Facelift: कार बाजार में हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा को लॉन्च किया है। सिएरा एसयूवी की चर्चा अभी तक हो रही है। इसके पीछे की वजह साफ है कि इसमें यूनिक स्टाइल के साथ आलीशान फीचर्स भी जोड़े गए हैं। ऐसे में हर कोई टाटा की नई कार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि देसी वाहन कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी नेक्सन को नए अवतार में लाने की बड़ी तैयारी कर रही है। टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट की कई लीक्स सामने आ चुकी हैं।
कब तक एंट्री लेगी Tata Nexon 2026 Facelift?
इंटरनेट पर कई रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट को मार्च से अप्रैल 2026 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कार निर्माता इसके लिए बड़ी योजना बना रही है। फिलहाल यह जानकारी सिर्फ अफवाहों पर आधारित है।
टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट की अनुमानित कीमत
सोशल मीडिया पर कई लेटेस्ट पोस्ट में दावा किया गया है कि अपकमिंग टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट गाड़ी का प्राइस 8 से 15 लाख रुपये एक्सशोरूम रखा जा सकता है। वही, कुछ अन्य रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इसका दाम 10 से 18 लाख रुपये के आसपास निर्धारित किया जा सकता है।
आकर्षक डिजाइन और फीचर्स बनाएंगे दीवाना
ताजा लीक्स की मानें, तो आगामी टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट एसयूवी को नए प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जा सकता है। ऐसे में नई नेक्सन गाड़ी में मौजूदा एसयूवी के एलिमेंट्स का कम से कम इस्तेमाल होने की संभावना जताई गई है। यही वजह है कि अनुमान जताया जा रहा है कि कार कंपनी अपकमिंग नेक्सन में नए लुक का एलईडी लाइटिंग सेटअप, नई ग्रिल, स्टाइलिश डिजाइन में डीआरएलएस लैंप और फॉग लैंप दिए जा सकते हैं। वहीं, रियर सेक्शन में नए लुक के साथ टेललैंप और स्पॉइलर मिलने की उम्मीद है।
उधर, कार कंपनी नई नेक्सन में नई डैशबोर्ड थीम शामिल कर सकती है। साथ ही प्रीमियम केबिन और आरामदायक सीट्स जोड़ सकती है। एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स, रियर एसी वेंट्स, एबियंट लाइटिंग देखने को मिल सकती है।
| स्पेक्स | टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट की लीक डिटेल्स |
| इंजन | 1.2 लीटर |
| पावर | 120bhp |
| टॉर्क | 170Nm |
| गियरबॉक्स | मैन्युअल-ऑटोमैटिक |
सेफ्टी खूबियां और पावरट्रेन फिर उड़ाएंगे होश
पिछले कई लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि अपकमिंग टाटा नेक्सन 2026 फेसलिफ्ट गाड़ी में काफी दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट और लेवल-2 एडीएएस पैक आने की आशंका जताई गई है। वहीं, कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन ही रखा जा सकता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। हालांकि, अभी तक कार मेकर ने कुछ भी कंफर्म नहीं किया है।






