सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोTata Punch Facelift: क्या दिवाली से पहले धमाका करेगी टाटा की धांसू...

Tata Punch Facelift: क्या दिवाली से पहले धमाका करेगी टाटा की धांसू सब-कॉम्पैक्ट SUV? नया डिजाइन और टर्बो इंजन युवाओं को करेगा आकर्षित, जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Tata Punch Facelift: नामी कार निर्माता टाटा मोटर्स इस साल दिवाली से पहले कई नई कारों से पर्दा हटा सकती है। इनमें अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच फेसलिफ्ट का भी नाम शामिल है। टाटा की अपकमिंग कारों का इंतजार कर रहे लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि टाटा पंच एसयूवी नए अवतार में लोगों का दिल जीतने आ रही है। कार बाजार में टाटा पंच को काफी पसंद किया गया। अब इसका अपडेटिड वर्जन भी तहलका मचा सकता है।

Tata Punch Facelift Launch Date in India

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा पंच फेसलिफ्ट की इंडिया में लॉन्च डेट अक्तूबर 2025 रहने वाली है। मगर अभी तक टाटा मोटर्स की तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है।

Tata Punch Facelift Price

कई लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग टाटा पंच फेसलिफ्ट की कीमत 7 से 17 लाख रुपये एक्सशोरूम के आसपास रह सकती है। ऐसे में 10 लाख रुपये से कम प्राइस में यह एसयूवी आते ही धमाका कर सकती है।

टाटा पंच फेसलिफ्ट के दमदार एडवांस फीचर्स

अपकमिंग माइक्रो एसयूवी Tata Punch Facelift में आगे और पीछे दोनों तरफ नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। एसयूवी के फ्रंट में नई ग्रिल, LED लाइटिंग, LED हैडलैंप, LED DRLs, LED फॉग लैंप और LED टेललैंप आने की संभावना है। कार में ब्लैक रुफ रेल्स और 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

एसयूवी के अंदर 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल, एबियंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, रियर एसी वेंट्स, वेंटिलेटिड फ्रंट एंड रियर सीट्स और रियर आर्मरेस्ट मिलने की उम्मीद है। एसयूवी में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ADAS पैक भी आने की आशंका है। इससे कार में जबरदस्त सुरक्षा फीचर्स शामिल हो जाएंगे।

स्पेक्सटाटा पंच फेसलिफ्ट की लीक खूबियां
इंजन1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल
पावर120bhp
टॉर्क160Nm
गियरबॉक्समैन्युअल-ऑटोमैटिक

टाटा पंच फेसलिफ्ट में मिलेगा दमदार टर्बो इंजन

लीक्स के मुताबिक, अपकमिंग Tata Punch Facelift में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 120bhp की ताकत और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। यह एसयूवी धांसू परफॉर्मेंस प्रदान कर सकती है। हालांकि, अभी तक टाटा मोटर्स ने इस संबंध में कोई भी ऐलान नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories