Tata Punch: देश में कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी का स्थान हमेशा पहला आता था। मगर अब ऐसा नहीं है, जी हां, कई सालों बाद Maruti Suzuki ने नंबर एक की रैंक गंवा दी है। Tata Motors की शानदार कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी टाटा पंच ने पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे पहले कई सालों से नंबर वन पॉजिशन पर Maruti Suzuki WagonR रह रही थी। मगर अब टाटा पंच ने मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक कार को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि टाटा मोटर्स के Managing Director Shailesh Chandra ने की है।
सबको पछाड़कर Tata Punch ने मार लिया मैदान
Tata Motors के Managing Director Shailesh Chandra के अनुसार, टाटा पंच कैलेंडर ईयर 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। सालभर में 200000 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल हुई। टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी की बादशाहत को खत्म कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Maruti Suzuki WagonR ने साल 2024 में 190855 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। इस तरह से सेल के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर कार पीछे रह गई।
मगर फिर भी Maruti Suzuki दूसरे नंबर पर ही खिसकी है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Maruti Suzuki Ertiga ने साल 2024 में बिक्री के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया है। मारुति सुजुकी अर्टिगा की साल 2024 में कुल 190091 यूनिट्स की सेल दर्ज हुई है।
दमदार हैं Tata Punch की स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट साइज एसयूवी टाटा पंच में बढ़िया स्टाइल देखने को मिलता है। Maruti Suzuki WagonR को पछाड़ने वाली कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। कार में ड्यूल टोन कलर के साथ प्रीमियम टच दिया गया है। कार में 16 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ सेफ्टी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी वैगनआर को दूसरे नंबर पर लाने वाली गाड़ी में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, ईएसपी और रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि। Tata Motors ने इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है।
स्पेक्स | Tata Punch | Maruti Suzuki WagonR |
इंजन | 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन | 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन |
पावर | 87bhp | 89bhp |
टॉर्क | 115nm | 113nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल- AMT | 5 स्पीड मैन्युअल- AMT |
Maruti Suzuki WagonR की खूबियों पर एक नजर
मारुति सुजुकी की शानदार हैचबैक कार मारुति सुजुकी वैगनआर में फ्लोटिंग रुफ डिजाइन देखने को मिलता है। Tata Punch से मात खाने वाली इस कार में 14 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टाटा पंच से सेल में पीछे छूटने वाली हैचबैक गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki ने इस कमाल की कार में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।