Tata Sierra: भारत की पहली देसी ऑफरोडिंग SUV का जब भी नाम आता है तो टाटा सिएरा का जिक्र जरुर होता है। 1991 में पहली बार सड़कों और पहाड़ों में मक्खन जैसी दौड़ने वाली टाटा की एसयूवी को कंपनी ने अब नए अंदाज में पेश कर दिया है। इस मिड साइज एसयूवी को कंपनी 25 लाख के आस-पास की कीमत में पेश कर सकती है। फिलहाल लॉन्चिग से पहले इस कार को रिवील कर दिया है। इसका पहला लुक, इंटारियर को देख ग्राहकों का दिल धड़क गया है। इसका फ्यूचरिस्टिक केबिन किसी को भी आकर्षित कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। अगर आप अगले साल किसी प्रीमियम एसयूवी को खरीद ने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा सिएरा की खूबियों को जान लीजिए। इस ऑफरोडिंग एसयूवी का सीधा मुकाबला महिन्द्रा थार रॉक्स से होगा।
Tata Sierra की कीमत
टाटा सिएरा कार की लॉन्चिंग से पहले ही ग्राहक इसकी कीमतों को काफी सर्च कर रहे हैं। अभी तक कंपनी ने तो इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है कि, इसके पेट्रोल और डीजल इंजन वेरियंट को कंपनी 15 से 25 लाख के आस-पास की कीमत में उतार सकती है।
टाटा सिएरा का पेट्रोल-डीजल इंजन
टाटा सिएरा में पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा रहा है। इसका पेट्रोल फ्यूल वेरिटयंट में 1.5-लीटर का का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये 170 पीएस की पावर और 280 एनएम की टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी ट्रांस मिशन मिलेंगे। वहीं, 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। ये 118 पीएस की पावर और 260 एनएम की टॉर्क को जनरेट करता है। वहीं, 6-स्पीड एमटी के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन मिलेंगे।
टाटा की ऑफरोडिंग कार के इंटीरियर और स्पेसिफिकेशन
टाटा सिएरा को सबसे स्पेशल इसका 3 स्क्रीन वाला डिस्प्ले बनाता है। डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के साथ पैनोरमिक सनरुफ, एडजस्टमेंट के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मल्टी कलर लाइट्स, फायरलेस चार्जर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट मिलेंगे। इसमें R19 के टायर दिए गए हैं। फ्लश डोर हैंडल और ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग इसे और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं। म्यूजिक सुनने के लिए 12-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। चालक की सेफ्टी के लिए इसमें 360° कैमरा दिया गया है। इसके साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम लेवल-2 दिया गया है। इस एसयूवी के 4 दरवाजे और 5 सीटें मिलेंगी। LED टेल लैंप्स के साथ सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD- ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा सिएरा देगी महिन्द्रा थार रॉक्स को टक्कर
टाटा सिएरा का मुकाबला सीधे महिन्द्रा की थार रॉक्स से होगा। ये भी एक ऑफ रॉडिंग कार है। जिसकी कीमत 13 लाख से ल्कर 23 लाख से आस-पास है। टाटा सिएरा के फीचर्स और इसका लुक कितना टक्कर दे पाता है। इसका इंतजार ग्राहकों को अभी करना पड़ेगा।






