Saturday, February 8, 2025
HomeऑटोTata Sumo 2025: आइकोनिक SUV बोल्ड डिजाइन के साथ दे सकती है...

Tata Sumo 2025: आइकोनिक SUV बोल्ड डिजाइन के साथ दे सकती है दस्तक, क्या सेफ्टी के मामले में दे पाएगी Mahindra Scorpio N को मात?

Date:

Related stories

Tata Sumo 2025: एसयूवी मार्केट में शानदार दबदबा रखने वाली मशहूर कार कंपनी टाटा मोटर्स इन दिनों कुछ बड़ा प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार मेकर टाटा सूमो 2025 आइकोनिक SUV को बोल्ड डिजाइन के साथ लोगों को सरप्राइज कर सकती है। जी हां, कार बाजार में इन दिनों सबसे बड़ी चर्चा यही है कि टाटा इस अपकमिंग एसयूवी में किन फीचर्स को देने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा की इस गाड़ी की टक्कर Mahindra Scorpio N से हो सकती है। ऐसे में जानिए क्या टाटा की अपकमिंग एसयूवी सेफ्टी के मामले में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को मात दे सकती है।

Tata Sumo 2025 SUV के फीचर्स करवा सकते हैं प्रीमियम एहसास

ताजा रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टाटा सूमो 2025 एसयूवी में फ्रंट साइड पर बोल्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं, इसका इंटीरियर फैमिली क्लास वालों को काफी हद तक पसंद आ सकता है। लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसमें आरामदायक सीट्स मिलने की संभावना है। साथ ही मॉर्डन फीचर्स लोगों को प्रीमियम एहसास दिला सकते हैं।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा की इस एसयूवी में 9 इंच की टचस्क्रीन में एप्पल कार प्ले, एंड्रयड ऑटो, गूगल मैप्स नेविगेशन, ट्रिप डिटेल, फ्यूल डिटेल मिल सकती है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टाटा की इस गाड़ी में Mahindra Scorpio N एसयूवी से बेहतर खूबियां शामिल की जा सकती हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन गाड़ी में 8 इंच की टचस्क्रीन में वायरलेस एप्पल कार प्ले, एंड्रयड ऑटो, गूगल मैप्स नेविगेशन और 12 स्पीकर की सुविधा मिलती है।

स्पेक्सटाटा सूमो 2025 की अनुमानित डिटेल
इंजन1.5 लीटर डीजल इंजन
पावर85bhp
टॉर्क180nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल- 6 स्पीड ऑटोमैटिक

टाटा सूमो 2025 क्या सेफ्टी के मामले में दे पाएगी Mahindra Scorpio N को टक्कर?

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग Tata Sumo 2025 एसयूवी में ढेर सारे सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ADAS टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

उधर, Mahindra Scorpio N एसयूवी को ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन गाड़ी में 6 एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईएसपी, डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और हिल होल्ड कंट्रोल की सुविधा मिलती है। टाटा सूमो 2025 एसयूवी 9 लाख रुपये की कीमत के साथ साल के अंत तक पेश हो सकती है। हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories