Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोकिसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach...

किसी किले से कम नहीं  PM Modi की ये कार!  Mercedes Maybach S650 के फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

PM Modi Car: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG की होती है और पीएम मोदी की सुरक्षा के देखते हुए SPG ने उनके बेड़े में लग्जरी Mercedes Maybach S650 सेडान कार को शामिल किया है। वैसे तो पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए अब तक कई कारों का इस्तेमाल किया जा चुका है लेकिन आज हम आपको उनकी सबसे लेटेस्ट और लग्जरी Mercedes Maybach S650 सेडान कार के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कि SPG ने ही पीएम मोदी की कार को बदलने का फैसला लिया है। तो जानिए इस कार की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन से लेकर फीचर्स तक की सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: 1 नहीं 10 Electric Scooter की सुनामी ला रहा Honda, स्वैपेबल और फिक्सड बैटरी के साथ मिलेंगे ये नायाब फीचर्स

Mercedes Maybach S650 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Mercedes Maybach S650 कार में पावरफुल 12 सिलेंडर वाला 5980cc का इंजन दिया गया है, जो 630 बीएचपी की पॉवर और 1000 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। इस कार की माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित 7.08 किमी/लीटर की है और इसमें 80 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 109 mm का है वहीं इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलता है।

इस कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पावर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, अलॉय व्हील, कई एयरबैग और पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर जैसे कई मॉर्डन फीचर देखने को मिलते हैं।

Model
Engine5980CC
Power603.46bhp@5250-5500
Torque900nm@2000-4000rpm
Transmission7Speed-Automatic
Drive TypeRWD

 

Mercedes Maybach S650 की कीमत

Mercedes Maybach S650 सेडान कार की एक्स शोरूम कीमत 2.79 करोड़ रुपये है, लेकिन मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक SPG ने इस कार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए इसे स्पेशियली कस्टमाइज्ड किया गया है जिसके बाद से इस कार की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें: 85 किमी की ड्राइविंग रेंज वाले Hero Electric Eddy स्कूटर की हैं ये खासियत, खरीदने से पहले यहां जानें सभी जानकारियां

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories