Toyota Hyryder 2025: कार मार्केट में लगातार हाइब्रिड कारों की मांग में इजाफा देखने को मिल रहा है। आंकड़ों की मानें, टोयोटा, मारुति समेत कई अन्य कार मेकर अपनी हाइब्रिड कारों को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच टोयोटा ने अपनी दमदार हाइब्रिड गाड़ी टोयोटा हाइराइडर 2025 को एडवांस फीचर्स से लैस किया है। Toyota Hyryder 2025 Features Upgrades होने के बाद अब यह गाड़ी पहले से अधिक प्रीमियम हो गई है। जी हां, अगर आप नई हाइब्रिड कार घर लाने की सोच रहे हैं, तो इस कार पर नजर डाल सकते हैं। टोयोटा हाइराइडर 2025 फीचर्स अपग्रेड्स होने के बाद काफी लोगों को आकर्षक लग सकते हैं।
Toyota Hyryder 2025 में अब मिलेगी AQI मॉनिटर की सुविधा
फेमस जापानी कार मेकर ने टोयोटा हाइराइडर 2025 के डिजाइन को समान रखा है। इसमें यूनिक क्रिस्ट्रल ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर, रुफ रेल्स के साथ रियर में स्पोर्टी स्किड प्लेट्स मिलती है। एलईडी टैललैंप, स्लीक अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। कार के भीतर ब्लैक एंड ब्राउन इंटीरियर के साथ ड्राइव स्विच मोड्स, वायरलेस चार्जिंग, लैदरेज सीट्स के साथ वेंटीलेटिड फ्रंट सीट्स देखने को मिलती है।
इसके साथ Toyota Hyryder 2025 Features Upgrades के तहत एबियंट लाइटिंग, 8 तरीकों से ड्राइवर सीट को एडजेस्ट करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। टोयोटा हाइराइडर 2025 फीचर्स अपग्रेड्स में AQI मॉनिटर की सुविधा भी दी गई है। इतना ही नहीं, इस कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, 6 एयरबैग्स और क्रूज कंट्रोल की खूबियां जोड़ी गई हैं।

स्पेक्स | टोयोटा हाइराइडर 2025 |
इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल |
पावर | 103bhp |
टॉर्क | 136nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड मैन्युअल -6 स्पीड ऑटोमैटिक |
माइलेज | 27.97KMPL |
टोयोटा हाइराइडर 2025 में मिलती है 27.97KMPL की माइलेज
कार मेकर Toyota Hyryder 2025 के इंजन और बैटरी में कोई भी बदलाव नहीं किया है। कार मेकर ने इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन समान रखा है। यह 103bhp की ताकत और 136nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी ने बताया है कि इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी गई है। Toyota Hyryder 2025 Features Upgrades काफी खास बनाते हैं। टोयोटा हाइराइडर 2025 फीचर्स अपग्रेड्स की वजह से इसकी बिक्री बढ़ने की संभावना है। कार मेकर ने दावा किया है कि इसमें 27.97KMPL की माइलेज मिलती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1134000 रुपये दिल्ली है।