Maruti Suzuki Swift: मार्च 2025 के बिक्री के आंकड़ें एक बार फिर साबित कर चुके हैं, कि अभी भी मारुति सुजुकी की कारें लोगों की पहली पसंद हैं। अगर आप भी किसी मारुति सुजुकी की गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए मारुति सुजुकी स्विफ्ट को नजरअंदाज करना मुश्किल हो सकता है। जी हां, मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी दमदार खूबियों की वजह से लोगों के दिलों में लगातार अपनी जगह बना रही है। Maruti Suzuki Swift Mileage काफी लोगों को पसंद आ सकती है। एक लीटर फ्यूल में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज काफी धाकड़ रहती है।
Maruti Suzuki Swift में धूम मचाते हैं 6 एयरबैग्स समेत धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
कार मेकर ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट को स्पोर्टी लुक के साथ उतारा था। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप, बूमरेंग शेप डीआरएलएस, ग्लासी ब्लैक ग्रिल के साथ सी शेप टेललैंप्स मिलते हैं। वहीं, इसके इंटीरियर में कंपनी ने काफी एडवांस फीचर्स को जोड़ा है। इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो गियर शिफ्ट के साथ ब्लैक थीम रखी गई है। वहीं, कार मेकर ने इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसी हाईटेक खूबियां दी गई हैं। Maruti Suzuki Swift Mileage काफी लोगों को दीवाना बना सकती है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
स्पेक्स | मारुति सुजुकी स्विफ्ट |
इंजन | 1.2 लीटर |
पावर | 80bhp |
टॉर्क | 112nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
माइलेज | 24.8KMPL |
मारुति सुजुकी स्विफ्ट देती है जबरदस्त माइलेज
फेमस कार मेकर ने Maruti Suzuki Swift हैचबैक कार में 1.2 लीटर का नैचुअल एस्पीरेटिड 3 सिलेंडर इंजन मिलता है। यह 80bhp की ताकत और 112nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी ने दावा किया है Maruti Suzuki Swift Mileage बेस वेरिएंट LXI 24.8KMPL की माइलेज देता है। ऐसे में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज काफी लोगों को लुभावना लग सकता है। यह कार आसानी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये दिल्ली है।