Thursday, April 24, 2025
HomeऑटोHyundai Creta ने फिर जीता नंबर वन SUV का खिताब, पैनॉरमिक सनरुफ...

Hyundai Creta ने फिर जीता नंबर वन SUV का खिताब, पैनॉरमिक सनरुफ समेत तहलका मचाते हैं ये मॉर्डन फीचर्स; धांसू माइलेज देता है डीजल इंजन!

Date:

Related stories

Hyundai Creta: 1 अप्रैल 2025 से नया वित्तीय वर्ष लग चुका है। ऐसे में बीते फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान होने वाली कारों की बिक्री के आंकड़े सामने आ गए हैं। हुंडई मोटर्स इंडिया के मुताबिक, पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान SUV सेगमेंट में एक बार फिर से हुंडई क्रेटा की धूम देखने को मिली। लोगों ने बीते एक साल के दौरान इस एसयूवी को सबसे ज्यादा खरीदा। इस तरह से हुंडई क्रेटा ने मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ मोटर्स, टाटा मोटर्स की दमदार एसयूवी को पछाड़कर नंबर एक एसयूवी का स्थान प्राप्त किया।

Hyundai Creta ने बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़कर जीता नंबर एक का ताज

कार मेकर के मुताबिक, बीते फाइनेंशियल ईयर में 194871 यूनिट्स की बिक्री हुंडई क्रेटा ने दर्ज की। आपको बता दें कि कार मार्केट में शीर्ष 10 कारों की लिस्ट में इस एसयूवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। हुंडई क्रेटा ने अपने सेगमेंट में कई बड़े नामों को पीछा छोड़ा है। इसमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा, किआ और टाटा मोटर्स की कई प्रचलित गाड़ियां शामिल हैं।

ऐसे में आंकड़ों की मानें, तो हुंडई की इस एसयूवी ने सबको अपना दीवाना बना रखा है। कार मेकर ने इसमें कई खास फीचर्स को शामिल किया है। इसमें वॉयस असिस्टेंस के साथ पैनॉरमिक सनरुफ, इंटीग्रेटिड इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटिड सीट्स और दमदार साउंड सिस्टम देखने को मिलता है।

स्पेक्सहुंडई क्रेटा
इंजन1493cc
पावर114BHP
टॉर्क250NM
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक
माइलेज17 से 20 किलोमीटर

हुंडई क्रेटा में मिलती है इतनी माइलेज

बीते साल की नंबर वन एसयूवी बनी Hyundai Creta में पावरफुल इंजन दिया गया है। कार मेकर ने इसमें 1493cc का दमदार डीजल पावरट्रेन मिलता है। यह 114bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें मैन्युअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी में 360 डिग्री कैमरे के साथ ADAS टेक की सुविधा भी मिलती है। ऐसे में यह कार सेफ्टी में भी दमदार साबित होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा एक लीटर डीजल में 17 से 20 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 1110900 रुपये दिल्ली है। वहीं, डीजल वेरिएंट की एक्सशोरुम कीमत 128700 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories