Tuesday, April 29, 2025
HomeऑटोAuto Sales March 2025: मार्च में कायम रहा Maruti Suzuki की गाड़ियों...

Auto Sales March 2025: मार्च में कायम रहा Maruti Suzuki की गाड़ियों का दबदबा, 11% की बढ़ोतरी के साथ Mahindra, Tata को दी मात

Date:

Related stories

Auto Sales March 2025: मंगलवार से नए वित्तीय साल की शुरूआत हो गई है। ऐसे में कार कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करने शुरू कर दिए हैं। ऑटो बिक्री मार्च 2025 के आंकड़ों पर नजर डालें, तो पता चलता है कि एक बार फिर से Maruti Suzuki ने अपना दबदबा कायम रखा है। फेमस कार मेकर मारुति सुजुकी के मुताबिक, मार्च 2025 के दौरान कुल 192984 यूनिट्स की सेल दर्ज की है।

वहीं, घरेलू बाजार यानी इंडियन मार्केट में मारुति ने 150743 इकाइयों की बिक्री की। Mahindra ने मार्च 2025 के दौरान 48048 एसयूवी की सेल की। जबकि मार्च 2024 में महिंद्रा ने 40631 इकाइयों की सेल की थी। इसके अलावा Tata ने मार्च 2025 में 51872 यूनिट्स यात्री वाहनों की सेल की है। जबकि मार्च 2024 के दौरान टाटा ने 50297 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी।

Auto Sales March 2025 में कायम रहा मारुति सुजुकी का दबदबा

फेमस कार मेकर Maruti Suzuki ने बताया है कि बीते वित्तीय वर्ष के दौरान कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है। मारुति सुजुकी ने 1760767 इकाइयों की सेल दर्ज की है। जबकि बीते साल 1759881 यूनिट्स की सेल हुई थी। इस आंकड़े में लगभग बराबर का अंतर है। मगर मारुति सुजुकी के एसयूवी सेगमेंट में सबसे बढ़ी बढ़ोतरी देखी गई है। मारुति सुजुकी ने 720186 यूनिट्स को बीते साल बेचा। जबकि बीते साल यह आंकड़ा 642296 यूनिट्स था।

ऐसे में इसमें 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। इस तरह से ऑटो बिक्री मार्च 2025 के आंकड़े कंपनी के लिए काफी शानदार रहे हैं। इस दौरान Mahindra और टाटा ने वित्तीय साल 24-25 में 553585 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि 23-24 में यह आंकड़ा 570955 इकाइयों का था। इस तरह से टाटा की सेल में सालाना आधार पर 3 फीसदी की कमी देखी गई है।

Photo Credit: Google

ऑटो बिक्री मार्च 2025 में मारुति सुजुकी ने Mahindra, Tata को पछाड़ा

मार्च 2025 पूरी तरह से Maruti Suzuki के नाम रहा है। लोगों ने जमकर मारुति सुजुकी की गाड़ियों को चुना। ऑटो बिक्री मार्च 2025 के दौरान 32968 यूनिट्स का देश से बाहर निर्यात किया। जबकि मार्च 2024 के दौरान 25892 इकाइयों की सेल की थी। इस तरह से मारुति का जलवा देश से बाहर भी जारी है।

Mahindra ने वित्तीय वर्ष 2025 के मार्च के दौरान 48048 एसयूवी की सेल की है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024 के मार्च में यही आंकड़ा 40631 यूनिट्स का था। टाटा ने वित्तीय वर्ष 25 में 64276 कारों को घरेलू बाजार में बेचा। इसमें ईवी कारें भी शामिल रही। वहीं, वित्तीय वर्ष 24 में 73833 कारों की बिक्री घरेलू बाजार में की थी। इस तरह से टाटा को घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 13 फीसदी कम सेल हुई है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories