Saturday, April 26, 2025
HomeऑटोTata Safari: ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए ADAS के साथ...

Tata Safari: ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए ADAS के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग; धूम मचाता है जानदार डीजल इंजन!

Date:

Related stories

Tata Safari: एसयूवी लेनी है, कमाल फीचर्स हो, सेफ्टी भी बढ़िया हो, तो टाटा सफारी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। जी हां, इस एसयूवी में डिजाइन से लेकर खूबियां तक सबकुछ खास दिया गया है। बड़ी गाड़ी यानी एसयूवी का जब भी नाम लिया जाएगा, तो टाटा मोटर्स की दमदार टाटा सफारी का नाम लिस्ट में जरूर आएगा। गाड़ी में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी प्रीमियम रखे गए हैं। फेमस कार मेकर टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी को बोल्ड लुक के साथ मार्केट में उतारा था। साथ में प्रोमिनेंट ग्रिल, एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, 19 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ प्रीमियम एसयूवी स्टांस देखने को मिलता है।

Tata Safari में मिलता है ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर

फैमिली कार लेने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, तो भी टाटा सफारी एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील पर कंपनी का लोगो के साथ मल्टी कलर एबिएंट लाइटिंग की सुविधा दी गई है। गाड़ी में आरामदायक अहसास देने के लिए लैदरेट सीट्स के साथ Oyster White और Titan Brown इंटीरियर देखने को मिलता है। ऐसे में कार का अंदरुनी लुक काफी आकर्षक हो जाता है। एसयूवी की खूबियां किसी को भी निराश नहीं करेंगी।

टाटा ने इसमें वॉयस असिस्टेंस के साथ पैनॉरमिक सनरुफ की सुविधा मिलती है। इसके साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटिड फ्रंट एंड रियर सीट्स, पावर्ड ड्राइवर सीट्स, 45W का टाइप सी चार्जर, एयर प्यूरिफायर और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।

स्पेक्सटाटा सफारी
इंजन2 लीटर
पावर167.6bhp
टॉर्क350Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटोमैटिक

टाटा सफारी को खास बनाता है ADAS और पावरफुल डीजल इंजन

अगर आप कार की सेफ्टी पर काफी अधिक ध्यान देते हैं, तो Tata Safari में बैठकर आपको सुरक्षा की बिल्कुल भी याद नहीं आएगी। टाटा मोटर्स ने इस धांसू एसयूवी में सेफ्टी के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। इसके साथ 7 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक दिया गया है। इतना ही नहीं, कार मेकर ने इसमें ADAS टेक फीचर्स भी जोड़े हैं। इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा की सुविधा शामिल की गई है।

GNCAP के साथ इस एसयूवी को BNCAP में भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है। वहीं, टाटा ने इस गाड़ी में 2 लीटर का धाकड़ डीजल इंजन दिया है। यह 167.6bhp की ताकत और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। कार मेकर ने इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ई-शिफ्टर्स की सुविधा भी प्रदान की है। ऐसे में ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी स्मूद हो जाता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1549990 रुपये दिल्ली है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories