Toyota Fortuner 2025 SUV: बड़ी कार यानी एसयूवी कैटेगरी में टोयोटा फॉर्च्यूनर हमेशा से ही एक पावरफुल गाड़ी मानी जाती रही है। एसयूवी का बाहरी लुक और प्रीमियम फीचर्स इसे अन्य गाड़ियों से जुदा करते हैं। सड़क पर जब भी टोयोटा फॉर्च्यूनर फर्राटा भरती है, तो बाकी गाड़ियां इसे दूरी बना लेती हैं। ऐसे में इसी जादू को नए अवतार में उतारा जा सकता है।
जी हां, ऐसी खबरें हैं कि टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी मार्केट में एक बार फिर से गर्दा उड़ा सकती है। अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 में काफी सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंटरनेट पर काफी सारे लोग Toyota Fortuner 2025 SUV Price जमकर सर्च कर रहे हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी की कीमत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Toyota Fortuner 2025 SUV में धूम मचाएगा रग्ड स्टाइल साइड लुक
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी में रग्ड स्टाइल साइड लुक मिल सकता है। इसके साथ एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप और एलईडी टर्न इंडीकेटर्स दिए जा सकते हैं। ऐसे में यह ताकतवर एसयूवी पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आ सकती है। साथ ही जापानी कार मेकर इसमें प्रीमियम इंटीरियर्स को भी जोड़ सकती है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आरामदायक सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो जैसे हाईटेक फीचर्स इसे स्पेशल बना सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार मेकर इसमें लेवल 2 ADAS की खूबियों को भी जोड़ सकती है। इसके तहत इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेन कीप असिस्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे टेक मिल सकते हैं। Toyota Fortuner 2025 SUV Price पर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी की कीमत में इजाफा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
स्पेक्स | टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी की लीक डिटेल्स |
इंजन | 2.2 लीटर |
पावर | 204bhp |
टॉर्क | 500nm |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी में मिल सकता है धांसू टर्बो डीजल इंजन
माना जा रहा है कि जापानी कार मेकर आगामी Toyota Fortuner 2025 SUV को ताकतवर टर्बो डीजल इंजन के साथ उतार सकती है। यह 204bhp की पावर और 500nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की आशंका है। लीक खबरों की मानें, तो कंपनी इसमें दमदार सस्पेंशन को जोड़ सकती है। इस कार का मुकाबला MG Majestor और Skoda Kodiaq के साथ होने की संभावना है। Toyota Fortuner 2025 SUV Price 35 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। मगर अभी तक टोयोटा फॉर्च्यूनर 2025 एसयूवी की कीमत पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।