सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमऑटोTriumph Speed 400 vs Royal Enfield Hunter 350: रेट्रो लुक में कौन...

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Hunter 350: रेट्रो लुक में कौन सी सीटी बाइक है पावरफुल? खरीदने से पहले जानें बड़े अंतर

Date:

Related stories

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Hunter 350: रेट्रो बाइक की पहचान इसका विंटेज लुक, पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस हैं। यही वजह है कि, इसे सिटी बाइक कहा जाता है। युवाओं के द्वारा इस बाइक को काफी खरीदा जाता है। अगर आप भी कोई रेट्रो बाइक खरीदने का प्लन कर रहे हैं तो एक बार ट्रायम्फ स्पीड 400 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के कीमत, फीचर्स और अंतरों को जान लीजिए। इससे आपको ये पता चल जाएगा कौन सी मोटरा साइकिल बजट और कीमत में बेस्ट है। मार्केट में ट्रायम्फ और रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाइकिल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Triumph Speed 400 vs Royal Enfield Hunter 350 में जानें फीचर्स के अंतर

फीचर Triumph Speed 400Royal Enfield Hunter 350
इंजन398.15cc के इंजन से लैस है।349.34cc का इंजन मिलता है।
पावर39.5 bhp @ 8000 rpm की पावर जनरेट करती है।20.2 bhp @ 6100 rpm की पावर जनरेट करती है।
टॉर्क37.5 Nm की टॉर्क जनरेट करती है।27 Nm टॉर्क देती है।
गियरबॉक्स6-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं।
ब्रेकट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेक से लैस है।डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS ब्रेक मिलते हैं।
इंजन कूलिंगइंजन कूलिंग लिक्विड-कूल्ड है।इंजन कूलिंग के लिए एयर और ऑयल-कूल्ड मिलता है।
माइलेज29 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।35 से 40 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।
स्पीड145\ किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
कंसोलकंसोल सेमी-डिजिटल मिलता है।इसका स्पीडोमीटर एनालॉग और टैकोमीटर डिजिटल है। यह फ्यूल गेज, गियर पोजिशन इंडिकेटर, और ट्रिप मीटर दिखाता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं है।सेमी-डिजिटल कंसोल से लैस है। एनालॉग स्पीडोमीटर डिजिटल स्क्रीन से लैस है। स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर दिखाता है। टॉप वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

ट्रायम्फ स्पीड 400 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत और फर्क

ट्रायम्फ स्पीड 400 की ऑन रोड कीमत लगभग 2,74,745 रुपए है। वहीं, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की ऑन रोड कीमत 1.50 लाख रुपये के आस-पास है। ट्रायम्फ की इस बाइक रॉयल एनफिल्ड से अच्छी परफॉर्मेंस देती है। इसके साथ ही इसका इंजन भी अच्छा है। लेकिन हंटर की कीमत कम है और ये ट्रायफ के मुकाबले परपफॉर्मेंस के मामले में हल्की है। लेकिन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में ज्यादा स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories