बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमऑटोTVS iQube Electric: रोजाना इतने किलोमीटर चलाएंगे, तो 5 साल में होगी...

TVS iQube Electric: रोजाना इतने किलोमीटर चलाएंगे, तो 5 साल में होगी 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत! धांसू रेंज के साथ आते हैं कई एडवांस फीचर्स

Date:

Related stories

TVS iQube Electric: इस समय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग काफी अच्छी बनी हुई है। इसका पूरा क्रेडिट लोगों को जाता है। जी हां, आसमान छूते फ्यूल के दाम और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज में बढ़ोतरी होने के बाद लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर गया है। अब हीरो, होंडा, ओला इलेक्ट्रिक, बजाज, एथर एनर्जी और टीवीएस जैसी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के नए-नए वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही हैं। मगर इतने सारे विकल्पों में किसका चयन करें, तो आपको बता दें कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर एक धांसू ऑप्शन साबित हो सकता है।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक पर 1 लाख रुपये से अधिक की सेविंग

दो पहिया वाहन कंपनी टीवीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि TVS iQube Electric Scooter को अगर रोजाना 45 किलोमीटर चलाया जाए, तो 5 साल 146813 रुपये की बचत हो सकती है। टीवीएस के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने में 0.18 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आता है। वहीं, पेट्रोल स्कूटर को चलाने पर 2 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च होते हैं। ऐसे में लंबे टाइम तक टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने के बाद भी आप अच्छी सेविंग कर सकते हैं।

Photo Credit: TVS

TVS iQube Electric Scooter Specifications

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में धूम मचाने वाले टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारी दमदार खूबियां दी गई हैं। इसके 3.5kWh बैटरी वेरिएंट में 145KM की IDC रेंज मिल सकती है। यह बैटरी 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन्स के तहत इसमें पिलियन बैकरेस्ट, ड्यूल टोन सीट, बीजे इनर पैनल और 32 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज मिलती है।

स्पेक्सटीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी3.5kWh
रेंज145KM (IDC रेंज)
टॉप स्पीड75KMPH
पावर5.9bhp
टॉर्क140nm

TVS iQube Electric Scooter Colours

लोकप्रिय दो पहिया वाहन मेकर टीवीएस ने अपने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई रंगों के ऑप्शन के साथ उतारा था। ऐसे में ग्राहकों के पास अच्छा विकल्प होता है। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर्स के तहत इसमें Pearl White, Titanium Grey, Copper Brown Beige, Starlight Blue Beige, Celebration Orange, Mint Blue, Mercury Grey, Titanium Grey -Matte और Walnut Brown कलर्स देखने को मिलते हैं।

TVS iQube Electric Scooter Price

बता दें कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 115863 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखी गई है। ध्यान रहें कि टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का दाम हर राज्य के जिले में अलग-अलग हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories