Monday, May 19, 2025
HomeऑटोTVS के क्यूट स्कूटर ने इस फीचर से बड़ी-बड़ी कंपनियों की जुबान...

TVS के क्यूट स्कूटर ने इस फीचर से बड़ी-बड़ी कंपनियों की जुबान पर लगाई लगाम, कम बजट में है सबसे बेस्ट

Date:

Related stories

TVS Ntorq 125 Race Edition: देश की बड़ी ऑटो कंपनियों में शुमार हो चुकी TVS अपने जबरदस्त फीचर्स से तहलका मचाती रहती है। यही कारण है कि, ग्राहक स्कूटर हो या फिर बाइक टीवीएस की ही खरीदना पसंद करते हैं। अभी हालहि में ही TVS ने इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में कदम रखा है। यहां पर भी TVS का खूब जलवा देखने को मिल रहा है। इस बीच TVS की एक स्कूटर युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं, TVS के Ntorq 125 Race Edition स्कूटर की। इस स्कूटर का लुक हो या फिर फीचर्स सभी काफी अच्छे हैं। ये स्कूटर काफी अच्छा माइलेज भी देता है।

TVS Ntorq 125 Race Edition स्कूटर के फीचर्स

फीचर्सTVS Ntorq 125 Race Edition
इंजन124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर
पावर टार्क7,000 rpm पर 6.9 kW/9.38 PS का पावर , 5,500 rpm पर 10.5 Nm टॉर्क
टॉप स्पीड95 किमी
स्पीड9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे
कनेक्टिविटीSmartXonnectTM ,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
अन्य फीचर्सबाय स्विच, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच
खासियतUSB चार्जर, एक बड़ा 20-लीटर अंडरसीट स्टोरेज

TVS Ntorq 125 Race Edition को 20000 में कैसे लाएं?

TVS Ntorq 125 Race Edition को इसकी फ्रंट में लगी लाइट काफी अट्रेक्टिव बनाती हैं। इसमें डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक और इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स दिए गए है जो कि इसे और स्कूटर्स से बिल्कुल अलग बनाते हैं। इसकी एक्स शोरुम  कीमत 96491 रुपए है। ऑन रोड इसकी कीमत 1 लाख के आस-पास हो जाती है। अगर आपका बजट बहुत ही कम है तो आप इसे बैंक से लोन लेकर EMI पर घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी बैंक से लोन लेना होगा जिसके लिए आपको 9.7 फीसदी के ब्याज भरना पड़ सकता है। ये EMI अलग-अलग बैंक की अलग हो सकती हैं। जिसके बाद आप इसे 20000 के डाउन पेमेंट पर घार ला सकते हैं। आपको बता दें, ये सिर्फ उदाहरण के लिए है। लोन और EMI की जानकारी के लिए आप बैंक और कंपनी से संपर्क कर सकते हैं।

 

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories