Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोबाइक नहीं किंग है TVS Raider 125, स्टाइल और माइलेज के दम...

बाइक नहीं किंग है TVS Raider 125, स्टाइल और माइलेज के दम पर बजा रही सबकी बैंड

Date:

Related stories

TVS Raider 125: देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार TVS  अपनी एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर्स को लॉन्च करती रहती है। TVS के वाहनों को ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। TVS ने हालहि में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखा है। इन्हें यूजर्स के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऑटो मार्केट में वैसे तो होन्डा और यामहा जैसी कई बड़ी कंपनियां है लेकिन बाजी TVS ने मारी हुई है। TVS Raider 125 ने अपनी जबरदस्त सेल से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 125 cc Bikes सैगमेंट में ये बाइक सबसे बेस्ट मानी जाती है। इस बाइक में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Access और Honda Activa को टक्कर देने आया TVS Ntorq Race Edition स्कूटर, इंजन और माइलेज करा देगा मौज

TVS Raider 125 के फीचर्स

फीचर्सTVS Raider 125
माइलेज67 kmph
पावर11.38 PS @ 7500 rpm
टार्क11.2 Nm @ 6000 rpm
फ्यूल टैंक10 लीटर
ब्रेकडिस्क/ ड्रम
बाइक टाइपस्पोर्टेस
कीमत84000 से 1 लाख रुपए
केनेक्टिविटीब्लूटूथ
स्टार्टसेल्फ स्टार्ट

TVS Raider 125 ने सेल से तोड़े रिकॉर्ड

कम कीमत में जूबरदस्त माइलेज देने वाली इस बाइक ने साल 2023 में 31,002 यूनिट्स को बेच दिया है। इस साल की शुरूआत में  सबसे ज्यादा यूनिट बिकने के बाद इसकी ग्राथ में भी इजाफा हुआ है। साल 2022 में 14,744 यूनिट्स को बेचा है।TVS Raider 125 की ग्रोथ की अगर बात करें तो इसमें 100 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। इंजन की टार्क और पावपर की बात करें तो ये 11.2 BHP की पावर और 11.2 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसका मुकाबला अपाचे और पल्सर जैसी बाइक्स से है।

ये भी पढ़ें: 700km की रेंज से गर्दा उड़ाने आ रही Volkswagen ID.7 Electric Car, फीचर्स को देख दुश्मनों को लगी मिर्च

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories