सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमऑटोUltraviolette Shockwave: 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्यूल चैनल एबीएस इस Electric Bike...

Ultraviolette Shockwave: 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, ड्यूल चैनल एबीएस इस Electric Bike को बनाता है यूनिक! दमदार है 165KM की रेंज

Date:

Related stories

Ultraviolette Shockwave: फ्यूल वाली बाइक के मुकाबले इलेक्ट्रिक बाइक में भी अब काफी सारे बेहतर ऑप्शन मिल रहे हैं। अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव कंपनी ने हाल ही में अपनी धांसू अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में काफी आकर्षिक डिजाइन के साथ दमदार खूबियां देखने को मिलती हैं।

इस Electric Bike में परपोसफुल लुक के साथ स्टेक्ड एलईडी हैडलैंप, स्लीक डिजाइन दिया गया है। अल्ट्रावॉयलेट कंपनी ने इस बाइक के रियर सेक्शन में शॉर्ट टेललैंप दिया है। ऐसे में अगर आप इस धांसू बाइक को पीछे की तरफ से देखेंगे. तो काफी लुभावना डिजाइन दिया गया है।

Ultraviolette Shockwave में मिलते हैं 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव मॉडल मार्केट में धूम मचा सकता है। इस Electric Bike में 4 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड दिए गए हैं, ऐसे में राइडर्स को काफी बेहतरीन राइडिंग मिल सकती है। अल्ट्रावॉयलेट ने दावा किया है कि इसमें स्विचऐबल ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा भी शामिल की गई है। बाइक मेकर ने इसमें 6 लेवल तक रिजेनरेटिव मूविंग चेसिस दिया गया है। इसके साथ ही बाइक का फ्रेम स्टील लुक में काफी बढ़िया मजबूती प्रदान करता है। वहीं, बाइक कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है।

स्पेक्सअल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक
बैटरी4kWh
रेंज165KM
टॉप स्पीड120KM
पावर14.5bhp
टॉर्क505nm

अल्ट्रावॉयलेट शॉकवेव इलेक्ट्रिक बाइक देती है 165KM की रेंज

नई Ultraviolette Shockwave Electric Bike में दो कलर दिए गए हैं। इसमें yellow/black और white/red शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4kWh की बैटरी जोड़ी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका रियर व्हील 505nm का टॉर्क पैदा करता है। साथ ही यह 14.5bhp की ताकत देता है।

इसकी टॉप स्पीड 120KM की है और यह इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकेंड में 60 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर लेती है। इसकी अधिकतम रेंज 165KM है। कंपनी ने दावा किया है कि इसका कुल वजन 120 किलोग्राम है। अल्ट्रावॉयलेट ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को शुरुआती 1000 ग्राहकों के लिए 1.50 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत रखी है। इसके बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक्सशोरूम कीमत 1.75 लाख रुपये हो जाएगी।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories