VLF Mobster 150cc Scooter: दो पहिया वाहनों की डिमांड हाल-फिलहाल में अच्छी ग्रोथ पकड़ रही है। ऐसे में टू व्हीलर मार्केट में वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर जल्द ही दस्तक दे सकता है। इसमें काफी आकर्षक डिजाइन मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह अपकमिंग स्कूटर यूथ को ध्यान में रखकर मार्केट में उतारा जा सकता है। आगामी स्कूटर बोल्ड डिजाइन, मस्कुलर हेडलैंप, सिंगल पीस सीट और दमदार साइड पैनल के साथ आ सकता है।
VLF Mobster 150cc Scooter Price
आगामी वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर प्रीमियम दाम में एंट्री मार सकता है। वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये से लेकर 1.70 लाख रुपये रहने की संभावना है।
वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर का अपीलिंग लुक
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आगामी VLF Mobster 150cc Scooter में LED हेडलैंप, LED टेललैंप, LED DRLs, 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ यूथ को आकर्षक लग सकता है। स्कूटर में वाइड हैंडलबार के साथ काफी लुभावना पैनल दिया जा सकता है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर के साथ दमदार सस्पेंशन देखने को मिल सकता है। स्कूटर के फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन आने की संभावना है।
स्पेक्स | वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर की लीक खूबियां |
इंजन | 150cc |
पावर | 12bhp |
टॉर्क | 11.5Nm |
टॉप स्पीड | 80KMPH |
वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर के दमदार फीचर्स
ताजा रिपोर्ट्स पर गौर करें, तो VLF Mobster 150cc Scooter में 5 इंच की TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, ड्यूल चैनल एबीएस और बढ़िया डैशकैम की सुविधा देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अगर स्कूटर के इंजन की बात करें, तो इसमें 150cc का इंजन आ सकता है। यह 12bhp की ताकत और 11.5Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। टू व्हीलर कंपनी इस आगामी स्कूटर को सफेद, लाल, ग्रे और येलो रंग में उतार सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीएलएफ मोबस्टर 150सीसी स्कूटर सितंबर 2025 में मार्केट में एंट्री ले सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं है।