Volkswagen Tera SUV: कार मार्केट में वोक्सवैगन ने लंबे समय से अपनी अलग पहचान बना रखी है। वोक्सवैगन अक्सर अपनी मजबूत और सुरक्षित कारों के लिए जानी जाती है। अगर आप भी वोक्सवैगन कारों के दीवाने हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। फेमस कार मेकर ने अपनी नई एसयूवी को आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है। वोक्सवैगन टेरा एसयूवी को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह कार मेकर की अब तक की सबसे छोटी एसयूवी है।
कंपनी ने इस कार को MQB-A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। वोक्सवैगन ने इस एसयूवी को 4 मीटर की लंबाई दी है। Volkswagen Tera SUV Price को अभी तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है। वोक्सवैगन टेरा एसयूवी की कीमत इसके लॉन्च के टाइम पर सामने आ सकती है।
Volkswagen Tera SUV पैनॉरमिक सनरुफ से उड़ाएगी गर्दा
कार मेकर ने वोक्सवैगन टेरा एसयूवी को फिलहाल ब्राजील की मार्केट के लिए रिवील किया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर सकती है। वोक्सवैगन ने इस कार को बेहद ही अपीलिंग स्टाइल के साथ रिवील किया है। कार मेकर ने इसमें एलईडी हैडलैंप के साथ एलईडी डीआरएलएस दिए हैं। इसके साथ रियर सेक्शन में ब्लैक्ड आउट टैललैंप का इस्तेमाल किया गया है। इसमें क्रोम फ्रंट ग्रिल, पावर साइड मिरर, रुफ रेल्स के साथ पैनॉरमिक सनरुफ मिलता है।
गाड़ी के इंटीरियर में लग्जरी और कंफर्ट देने वाले फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 जोन ऑटोमैटिक क्लाईमेट कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं। लाइट असिस्ट सिस्टम रात के टाइम पर ड्राइविंग करते समय राइडर्स को काफी मदद करेगा। इसमें ADAS सुइट के तहत रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर समेत कई सारी खास खूबियां जोड़ी गई हैं। Volkswagen Tera SUV Price पर अभी तक सिर्फ अफवाहें ही चल रही हैं। ऐसे में वोक्सवैगन टेरा एसयूवी की कीमत अलग-अलग बताई जा रही है।
स्पेक्स | वोक्सवैगन टेरा एसयूवी का संभावित पावरट्रेन |
इंजन | 1 लीटर NA पेट्रोल |
ताकत | 118bhp |
टॉर्क | 178nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
वोक्सवैगन टेरा एसयूवी में मिल सकता है पावरफुल इंजन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Volkswagen Tera SUV में 1 लीटर का एन पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 118bhp की पावर और 178nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है। Volkswagen Tera SUV Price 9 से 15 लाख रुपये तक जा सकती है।
वोक्सवैगन टेरा एसयूवी की कीमत इंडिया की मार्केट में थोड़ी अधिक भी रह सकती है। वोक्सवैगन टेरा एसयूवी का भारतीय बाजार में Maruti Brezza, Maruti Fronx, Toyota Taisor, Mahindra XUV 3X0, Kia Sonet, Hyundai Venue जैसी कारों से मुकाबला हो सकता है। मगर अभी तक इसकी इंडिया में आने को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है।