शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमऑटोक्या Tata Punch के लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बनेगी Citroen Basalt?...

क्या Tata Punch के लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बनेगी Citroen Basalt? जानें अंतर

Date:

Related stories

Tata Punch vs Nissan Magnite: फीचर से लेकर कीमत तक, हर मामले में बेस्ट हैं ये SUVs; यहां जानें डिटेल

Tata Punch vs Nissan Magnite: ऑटो मार्केट में बढ़ते कंपटीशन के बीच गाड़ियों की खरीद करना एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है। गाड़ी खरीदने की चाहत रखने वाले अब अपनी पसंद को लेकर कनफ्यूज नजर आते हैं और दो या उससे अधिक गाड़ियों में तुलना नहीं कर पाते।

Citroen Basalt vs Tata Punch: फ्रांस की कंपनी Citroen ने अपनी मोस्ट अवेटेड 5 सीटर कार Citroen Basalt को अनवील कर दिया है। इस गाड़ी का लुक Citroen C3 Aircross कॉम्पैक्ट SUV से काफी मिलता-जुलता है। इस गाड़ी में 10.25-inch touchscreen system, wireless smartphone charging pad, electrically adjustable ORVMS, steering-mounted controls, cruise control, 470L luggage carry जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की फिलहाल कीमत तो रिवील नहीं की गई है लेकिन इसे 10 लाख के आस-पास की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Citroen Basalt vs Tata Punch का मुकाबला

इस गाड़ी का मुकाबला वैसे तो कई सारी बजट फ्रेंडली Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO, Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों से है, लेकिन आज हम इसकी तुलना Tata Punch से करने जा रहे हैं। Tata Punch कार 7.05 लाख से लेकर 11.93 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है।

Citroen Basalt और Tata Punch के अंतर

फीचर Citroen Basalt Tata Punch
इंजन1.2-litre naturally aspirated and 1.2-litre turbo-petrol engines मिल रहा है।1199 cc का इंजन दिया गया है।
पावर/टॉर्क82 PS की पावर के साथ 115 Nm का टॉर्क / 110 PS की पावर और 205 Nm की टॉर्क मिल रही है।86 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क देती है।
फ्यूल वेरियंटपेट्रोल फ्यूल वेरियंट में आएगी।Petrolऔर CNG दोनों ही फ्यूल वेरियंट में आती है।
माइलेज18 किमी से लेकर 9.5 किमी तक का माइलेज दे सकती है।18.8 से लेकर 26.99 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासमिशन मिल रहे हैं।5 Manual और Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है।
सीटर5 Seater कार है।
5 Seater कार है।
अन्य फीचर्स10.25-inch touchscreen system, wireless smartphone charging pad, electrically adjustable ORVMS, steering-mounted controls, cruise control, 470L luggage carry फीचर्स मिलेंगे।5 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग के साथ Air tyre pressure monitoring system, Dual airbags, Reverse parking camera, Front fog lamps, Auto headlamps, Rain sensing wipers, EBD, ABS, Rear defogger, ISOFIX support, Projector headlamps, LED DRLS, 90 degree opening doors जैसी खूबियों से लैस है।

Citroen Basalt की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बहुत जल्द इसकी प्री-बुकिंग शुरु हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories