Tuesday, May 20, 2025
Homeऑटोआ गया फोल्ड होने वाला नायाब Yadea ElitePrime Electric Scooter, सेफ्टी के...

आ गया फोल्ड होने वाला नायाब Yadea ElitePrime Electric Scooter, सेफ्टी के मामले में है सबका बाप

Date:

Related stories

Yadea ElitePrime Electric Scooter: Yadea कंपनी ने अपने मोस्ट अवेटेड Electric Scooter ElitePrime को लॉन्च कर दिया है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होते ही हर तरफ इसकी चर्चा होना शुरु हो गई है। Yadea ElitePrime Electric Scooter की खासियत पर अगर नजर डालें तो इसे बड़ी ही आसानी से एक स्थान से दूसरे पर ले जाया जा सकता है क्योंकि ये फोल्ड हो जाता है। ये एक पोर्टेबल टूव्हीलर है। जिसमें कई सारी खासियतें हैं। इस स्कूटर को Indiegogo पर पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,06,400 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Indiegogo क्राउडफंडिंग से अगर आप सेल करते हैं तो आपको 53 फीसदी का ऑफर भी मिलेगा। ये ऑफर अर्ली बर्ड की तरफ से 18 अप्रैल से लेकर जून तक दिया जाएगा। इसमें कई सारे पावर और सेफ्टी के फीचर्स दिए गए हैं। चलिए आपको इसके खास फीचर्स के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

Yadea ElitePrime Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्सYadea ElitePrime Electric Scooter
मोटर800W मोटर
स्पीड30 किलोमीटर प्रति घंटा
कीमत1,06,400 रुपये
फोल्ड45 डिग्री टिल्ट
रेंज65 किलोमीटर
ऑपरेटiOS और Android डिवाइसेज
खास फीचर्सक्रूज कंट्रोल, डाइनेमिक कनेक्शन, रियल टाइम फोकस और लॉक-अनलॉक

Yadea ElitePrime Electric Scooter में क्या है खास?

इस स्कूटर का ब्रेकिंग सिस्टम बहुत अच्छा है। ये गिरने पर  45 डिग्री टिल्ट  होकर अपने आप ही बंद हो जाता है। जिसके कारण इससे एक्सीडेंट बहुत कम होंगे। इसका लुक बहुत ही अच्छा है। अगर आप आराम दायक राइड चाहते हैं तो इसे कम कीमत में  घर ला सकते हैं। इससे आपको फायदा तो मिलेगा ही मिलेगा। इसके साथ ही आप काफी सेफ महसूस भी करेंगे।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories