Delhi-Dehradun Expressway: यात्रियों की सुगमता और सुरक्षा का ख्याल रखते हुए आधुनिक समय की बेहतर सड़कों में से एक दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे फर्राटा भरने को लगभग तैयार है। छिटफुट काम के चलते अभी एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का आवागमन नहीं शुरू हुआ है। दावा किया जा रहा है अगल दो से तीन महीनों में Delhi-Dehradun Expressway पर वाहन दौड़ने शुरू हो जाएंगे। इससे पूर्व कुछ अहम जानकारी सामने आई है जो दिल्ली-देहरानून को जोड़ने वाली इस एक्सप्रेस-वे की खासियत बयां करती है। खबरों की मानें तो 212 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे में 16 निकास और प्रवेश बिंदु के साथ 76 किलोमीटर की सर्विस रोड बनाई जा रही है। ऐसा सिर्फ इसलिए किया जा रहा है कि ताकि यात्रियों के सुरक्षा मानक दुरुस्त रहें और उनका सफल सुगमता के साथ पूर्ण हो।
Delhi-Dehradun Expressway की खासियत सफर को बनाएगी आसान
वाहन ही नहीं, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर पैदल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भी खास सुविधा दी गई है। ऐसे यात्रियों के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर फुट-ओवर ब्रिज हैं, ताकि पैदल चलने वाले लोग आसानी से झटपट निकल सकें। इसके अलावा Delhi-Dehradun Expressway पर 76 किलोमीटर की सर्विस रोड और 16 निकास व प्रवेश बिंदु होंगे, जो कि यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगे। इसके अतिरिक्त इन सुविधाओं से सुरक्षा मानक भी दुरुस्त होंगे जिससे सुगम यातायात की सुविधा मिल सकेगी। राजधानी दिल्ली के शास्त्री पार्क से शुरू होकर मंडोला, बागपत, शामली, सहारनपुर के रास्ते देहरादून को जाने वाली ये एक्सप्रेस-वे लोगों की जिंदगी बदलने वाली है। सर्वप्रथम तो इससे यात्रा का समय कम होगा और साथ ही अवसरों के कई द्वार खुलेंगे जो आपको आय के मौके प्रदान करेंगे।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर कब से शुरू हो सकता है वाहनों का आवागमन?
इस सवाल का आधिकारिक बयान अभी तक तो सामने नहीं आ सका है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगल दो से तीन महीने में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे फर्राटा भरने के लिए तैयार होगा। निर्माण से जुड़े 90 फीसदी से ज्यादा काम पूरे हो चुके हैं। कई मीडिया रिपोर्ट इस बात का कयास लगा रहे हैं कि अक्षरधाम मंदिर से लेकर बागपत तक 32 किलोमीटर का मार्ग जल्द ही खुलने वाला है। Delhi-Dehradun Expressway का ये अंश राजधानी से पश्चिमी यूपी की कनेक्टिविटी को और दुरुस्त कर यात्रियों को सुगमता को बढ़ाएगा।