8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने 17 जनवरी, 2025 को 8वें वेतन आयोग की घोषणा की, जिससे करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलने की उम्मीद है। इसी बीच 8th Pay Commission को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इसके लिए एक कमेटी बनाने का ऐलान किया था, हालांकि इसे लेकर अभी तक कमेटी गठित नहीं की गई है, चलिए आपको बताते है इससे जुड़े सभी अहम जानकारी।
8th Pay Commission के तहत गठित होने वाली कमेटी को लेकर आया बड़ा अपडेट
गौरतलब है कि 8th Pay Commission को होने वाली गठित कमेटी को लेकर अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, माना जा रहा है कि 8वा वेतन आयोग के ऐलान के बाद 2 से 5 महीने में कमेटी गठित की जाती है, जिसके बाद कमेटी सरकार को रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद माना जा रहा है कि जनवरी 2026 तक इसको लागू कर दिया जाएगा। हालांकि इसे लेकर किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि फिटमैन फेक्टर के तहत तीन गुणा तक न्यूनतम सैलरी में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी वृद्धि में होगा बड़ा उलटफेर
बता दें कि जनवरी 2026 में 7वें वेतन का आयोग का कार्यालय समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी के न्यूनतम सैलरी में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है, इसके साथ ही पेंशनर्स को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। जिससे औसतन 23.55 प्रतिशत की सैलरी बढ़ोतरी हुई थी। वहीं अब कर्मचारी और पेंशनर्स यह जानने के लिए उत्सुक है कि 8वें वेतन आयोग में वेतन ढांचे में क्या बदलाव होंगे और सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा पेंशनर्स को भी इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है, वहीं माना जा रहा है कि आने वाले 1 या 2 महीने में 8th Pay Commission को लेकर कमेटी गठित हो सकती है।