Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंखुशखबरी! 8th Pay Commission लागू होते ही ग्रुप-डी के कर्मचारियों की सैलरी...

खुशखबरी! 8th Pay Commission लागू होते ही ग्रुप-डी के कर्मचारियों की सैलरी में होगा बड़ा उलटफेर; जानें पूरा गुणा भाग

Date:

Related stories

8th Pay Commission: केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग का ऐलान करने के बाद से ही केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे पर रौनक छा गई है, बता दें कि इस ऐलान के बाद करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा, साथ ही सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है, आलम यह कि अभी से ही कयास लगाए जा रहे है कि ग्रुप-ए से लेकर ग्रुप-डी तक के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि ग्रुप-डी के केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होने की उम्मीद है।

8th Pay Commission लागू होते ही ग्रुप-डी के कर्मचारियों की बढ़ जाएगी सैलरी

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंनशनर्स को 8वें वेतन का इंतजार लंबे समय तक था, जिसके बाद अब केंद्र सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है, हालांकि इसे लागू होने में करीब 1 साल का समय लग सकता है, लेकिन हम आपको बताते है कि फिटमेन फैक्टर के तहत ग्रुप-डी के कर्मचारियों की सैलरी में कितना होगा इजाफा, अगर फिटमेंट फैक्टर की बात करें तो कई रिपोर्टस में यह सामने आ रहा है कि 8th Pay Commission में फिटमेंट फैक्टर को 2.86 तक बढ़ाया जा सकता है, हालांकि इसे लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी, अगर फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.86 तक बढ़ाया जाता है, तो ग्रुप-डी का बेसिक पे 18000 से बढ़कर 51480 रुपये हो सकती है, यानी 33480 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है, जो अपने आप में एक अच्छी रकम है।

8वा वेतन आयोग के तहत कब गठित की जाएगी कमेटी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 8th Pay Commission के ऐलान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसे लेकर कब कमेटी गठित की जाएगी, गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके तहत एक कमेटी गठित को लेकर कहा था, माना जा रहा है कि इसके ऐलान के 2 से 5 महीने के अंदर कमेटी गठित की जा सकती है, जिसके बाद कमेटी द्वारा एक रिपोर्ट मोदी सरकार को दी जाएदगी, जिसक बाद इसका ऐलान किया जा सकता है, माना जा रहा है कि जनवरी 2026 में इसे लागू किया जा सकता है, जिसके बाद सभी ग्रुप के कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

Latest stories