बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होमख़ास खबरेंAadhaar Rule Change 2025: अपडेट से लेकर केवाईसी तक, केंद्र सरकार ने...

Aadhaar Rule Change 2025: अपडेट से लेकर केवाईसी तक, केंद्र सरकार ने आधार नियमों में कर दिया बड़ा उलटफेर; इन लोगों की बढ़ सकती है दिक्कतें

Date:

Related stories

Aadhaar Rule Change 2025: केंद्र सरकार ने आधार नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुका है। बता दें कि सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। आधार अपडेट से लेकर केवाईसी तक, कई नियमों में बदलाव किए गए है। अगर आप भी आधार कार्ड में किसी तरह का बदलाव करने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। अगर आप अपने आधार कार्ड पर घर का पता, नाम, बॉयोमीट्रिक्स में बदलाव करवाना चाहते है तो आपको अब पहले से अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा। आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Aadhaar Rule Change 2025 पर आया बड़ा अपडेट

केंद्र सरकार की तरफ से आधार नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि में बदलाव करने के लिए अब 50 रूपये की जगह 75 रूपये देने होंगे। इसके अलावा बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रूपये की जगह 125 रूपये देने होंगे।

पैन-आधार लिंकिंग – अगर आपका भी पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका मतलब यह है कि ऐसे उपयोगकर्ताओं को म्यूचुअल फंड में निवेश करने, डीमैट खाता खोलने या कर-बचत उपकरणों में निवेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

आसानी से करा सकेंगे आधार ई-केवाईसी – सरकार की तरफ से यूआईडीएआई और एनपीसीआई ने ऑफलाइन आधार केवाईसी और आधार ई-केवाईसी सेतु जैसी नई सुविधाएँ शुरू की हैं। अब, बैंक और एनबीएफसी ग्राहकों की पहचान उनके पूरे आधार नंबर के बिना भी कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इससे लोगों को फायदा पहुंचेगा।

नए नियम से इन लोगों की बढ़ सकती है परेशानी

सरकार की तरफ से आधार नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया गया है, अगर किसी ने अपना आधार अपडेट, या केवाईसी या फिर आधार कार्ड से अपना पैन कार्ड लिंक नहीं करवाया है तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ये सभी परिवर्तन आपके बैंक खाते, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ, बीमा पॉलिसियों और लघु बचत जमाओं पर सीधे प्रभाव डाल सकते है।

Latest stories