Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAir India ने यात्रियों को दिया खास ऑफर, मात्र 1449 रूपये में...

Air India ने यात्रियों को दिया खास ऑफर, मात्र 1449 रूपये में मिलेगी फ्लाइट टिकट; जानें अंतिम तारीख व अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

Air India: अगर आप भी कम दामों में फ्लाइट से यात्रा करने की सोच रहे है और तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि विमान कंपनी Air India ने यात्रियों को खास तोहफा देते हुए, मात्र 1449 रूपये में टिकट देने का ऐलान किया है, जी हां आपने सही सुना मात्र 1449 रूपये में एक शहर से हवाई जहाज की मदद से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकते है। हालांकि एयर इंडिया ने इसके लिए टर्म एड कंडीशन भी लागू की गई है। चलिए आपको बताते है इसके ऑफर के बारे में।

मात्र 1449 रूपये में यात्रियों को मिलेगी फ्लाइट टिकट

Air India द्वारा दी जानकारी के अनुसार फ्लाइट बुकिंग, सीट चयन और अन्य पर हमारे विशेष ऑफ़र के साथ भारत की यात्रा करने के लिए तैयार हो जाइए। चाहे आप जीवंत शहरी नज़ारों या शांत समुद्र तटों का सपना देख रहे हों, आपका अगला रोमांच एक क्लिक दूर है। अगर कोई यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए बुकिंग करते समय UPI भुगतान पर प्रति यात्री 1200 रूपये तक की अतिरिक्त छूट पाएँ, प्रोमो कोड – UPIPROMO का उपयोग कर सकते है।
एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए बुकिंग करते समय नेट बैंकिंग पर प्रति यात्री 1200 रूपये तक की अतिरिक्त छूट पाएँ, प्रोमो कोड – NBPROMO का उपयोग करके
एयर इंडिया की वेबसाइट या ऐप के ज़रिए बुकिंग करते समय प्रोमो कोड – FLYAI का उपयोग करके प्रति यात्री 600 रूपये तक की अतिरिक्त छूट पाएँ।

Air India की फ्लाइट बुकिंग को लेकर क्या है टर्म एंड कंडीशन

  • इस ऑफर के तहत बुकिंग 18 मई 2025 (भारतीय मानक समय) को 23:59 बजे तक खुली है। यह ऑफर 1 जून 2025 से 15 सितंबर 2025 के बीच यात्रा के लिए लागू है।
  • प्रोमो कोड केवल चुनिंदा घरेलू मार्गों पर ही मान्य है। प्रोमो कोड छूट केवल बेस किराए पर लागू होती है।
  • यह ऑफर केवल वयस्क और बाल यात्रियों के लिए लागू है; शिशु इसमें शामिल नहीं हैं।
  • यह विशेष ऑफर विशेष रूप से एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है।
  • यह ऑफर वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों यात्राओं के लिए मान्य है।
  • सीमित सीटें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं और उपलब्धता के अधीन हैं।
  • इस ऑफर के तहत की गई बुकिंग किराया नियमों के अधीन हैं, जिसमें बदलाव और रद्दीकरण शुल्क शामिल हैं।
  • इस ऑफर को किसी अन्य प्रचार के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह रियायती किराए पर मान्य नहीं है।
  • दो या अधिक यात्रियों वाले पीएनआर के लिए बुकिंग के समय सीट चयन पर 20% तक की छूट लागू है।
  • अतिरिक्त सामान छूट केवल प्रस्थान से कम से कम 3 दिन पहले की गई बुकिंग पर ही लागू होती है।
  • अतिरिक्त सामान ऑफ़र केवल फ़्लाइट बुकिंग प्रक्रिया के दौरान ही मान्य है। इसे ‘मेरी बुकिंग प्रबंधित करें’ या वेब चेक-इन के दौरान लागू नहीं किया जा सकता है।
  • अतिरिक्त सामान ऑफ़र समूह बुकिंग के लिए मान्य नहीं है। यह एक पीएनआर में अधिकतम 9 यात्रियों पर लागू होता है।

अधिकारिक जानकारी के लिए यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Latest stories