Tuesday, January 21, 2025
Homeबिज़नेसइन मामलों में लग्जरी ट्रेनों को टक्कर देगी Amrit Bharat Train 2.0;...

इन मामलों में लग्जरी ट्रेनों को टक्कर देगी Amrit Bharat Train 2.0; बेहद कम किराए में यात्री कर सकेंगे लंबी दूरी का सफर; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Indian Railways: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच पटरी पर दौड़ी रेल इंजन! Ashwini Vaishnaw ने जारी किया मनमोहक Video; देखें

Indian Railways: पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद अहम माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी का दौर जारी है। पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद लेने विभिन्न माध्यमों से कश्मीर पहुंच रहे हैं।

Amrit Bharat Train 2.0: जल्द पटड़ियों पर नई अमृत भारत ट्रेन 2.0 दौड़ने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि अमृत भारत ट्रेन के सफर परीक्षण के बाद अब जल्द पटरियों पर दौड़ेगी अपग्रेडेड ट्रेन, बता दें कि इस जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल के माध्यम से दी है। माना जा रह है कि सुविधा के मामले में यह ट्रेन कई लग्जरी ट्रेनों को टक्कर दे सकती है। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रेन गरीब लोगों के लिए किसी राजधानी से कम नहीं होगी, क्योंकि इसमे सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी, और किराया बहुत कम होगा। चलिए आपको बताते है पहले अमृत भारत के मुकाबला यह ट्रेन कितनी अलग होगी।

लग्जरी ट्रेनों को टक्कर देगी Amrit Bharat Train 2.0

राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत समेत कई लग्जरी ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही है। इसी बीच रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw ने अमृत भारत ट्रेन 2.0 को लेकर जानकारी दी है, जो इन लग्जरी ट्रेनें को टक्कर देगी। रेल मंत्री द्वारा दी जानकारी के अनुसार इस ट्रेन में कई अहम बदलाव किए गए है। बाकी ट्रेनें के अलावा इसमे पैंंट्री कार की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नई ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, यूएसबी-ए और यूएसबी-सी चार्जर और मोबाइल फोन धारक, ब्रांडेड हिंज ताले के साथ मजबूत बोतल धारक और स्नैक टेबल भी लगाए गए है। जो लग्जरी ट्रेनों को टक्कर देने के लिए काफी है।

बेहद कम किराए में यात्री Amrit Bharat Train 2.0 में कर सकेंगे सफर

गौरतलब है कि अभी भारतीय रेलवे के पास केवल 2 अमृत भारत ट्रेन है। वहीं अमृत भारत ट्रेन 2.0 जल्द पटरी पर दौड़ने के लिए तैयार है। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन का किराया बेहद कम है, लेकिन सभी प्रकार की लग्जरी सुविधा उपलब्ध है, जो इस ट्रेन को बेहद खास बनाती है। यहां तक कि इस ट्रेन के जनरल बोगी में भी यात्रियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है।

सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है यह ट्रेन

नई Amrit Bharat Train 2.0 को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद खास बनाया गया है। इस ट्रेन में सटीक और सुचारू पड़ाव के लिए ईपी असिस्ट ब्रेक, टिकाऊ फ़ुटप्लेट के साथ लचीले गैंगवे, आपात्कालीन स्थिति के दौरान यात्रियों और गार्ड के बीच दोतरफा संचार समेत कई अन्य सुरक्षा शामिल है।

Latest stories